3 बड़े झटके जो Roman Reigns को WWE से बाहर होने के बाद लग सकते हैं

WWE
रोमन रेंस अब कुछ समय तक नज़र नहीं आएंगे (Photo: WWE.com)

Shocks Roman Reigns Can Face: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बुरी खबर सामने आई। कहा गया है कि वो अनिश्चितकाल के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं। इस न्यूज ने जरूर सभी को हैरान कर दिया होगा। उनके बाहर जाने के कारण का भी खुलासा नहीं किया गया है। अब पता नहीं कब उनकी वापसी कंपनी में हो पाएगी। रोड टू WrestleMania 41 की ऑफिशियल शुरुआत हो गई है। ऐसे में रेंस का रिंग से दूर जाना चिंता का विषय है। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़े झटकों के बारे में बात करेंगे जो रेंस को WWE से बाहर होने के बाद लग सकते हैं।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस का चैंपियनशिप मैच में शामिल होना अब मुश्किल हो जाएगा

Ad

रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को सफलता नहीं मिली। जे उसो ने मुकाबला जीतकर WrestleMania 41 में टाइटल मैच हासिल कर लिया है। Elimination Chamber मैच में जीतने के बाद रोमन को चैंपियनशिप मैच मिल सकता था लेकिन अब ये मुमकिन नहीं लग रहा है।

एक बात लगभग तय लग रही है कि रोमन आगामी Elimination Chamber इवेंट में कम्पीट नहीं करेंगे। इससे साफ पता चलता है कि मेनिया में रोमन टाइटल मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ये बहुत बड़ा झटका उन्हें एक्शन से बाहर होने से लग सकता है।

#2 WWE दिग्गज पॉल हेमन उठा सकते हैं बड़ा कदम

Ad

रॉयल रंबल मैच में सीएम पंक ने रोमन रेंस को एलिमिनेट किया था। पंक और पॉल हेमन के बीच फेवर का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। रेंस एक्शन से बाहर हो गए हैं तो अब इस स्टोरी को आगे बढ़ाया जा सकता है।

हो सकता है कि रोमन को धोखा देकर पंक के साथ हेमन चले जाएं। इस चीज की संभावना आराम से बन सकती है। ऐसा हुआ तो फिर रोमन को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचेगा। हेमन की वजह से अभी तक उन्हें काफी सहायता मिली है।

#1 WWE में रोमन रेंस को असली ब्लडलाइन का साथ शायद अब नहीं मिल पाएगा

Ad

रोमन रेंस अगर एक्टिव रहते तो फिर असली ब्लडलाइन का साथ उन्हें मिलता रहता। अब वो बाहर हो गए हैं तो आप समझ सकते हैं कि क्या हो सकता है। जे उसो मेंस रंबल मैच जीतने के बाद अलग राह में चल पड़े हैं। सैमी ज़ेन की केविन ओवेंस के साथ राइवलरी शुरू हो चुकी है।

जिमी उसो भी अपना अलग रास्ता ढूंढने का प्रयास करेंगे। रोमन और असली ब्लडलाइन का साथ अब पूरी तरह से छूट सकता है। रेंस एक्शन से बाहर हो गए हैं तो उन्हें ये नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। आगे अगर कभी उन्हें अपने साथियों की जरूरत पड़ी तो फिर वो अकेले पड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications