3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अपने पुराने मूव्स को वापस लाकर धमाल मचा सकते हैं

Roman Reigns, Seth Rollins, Drew Mcintyre, WWE
ड्रू मैकइंटायर पर Guillotine मूव लगाए हुए और सैथ रॉलिंस से बात करते रोमन रेंस (Photos: WWE.com)

WWE Superstars Should Bring Back Old Moves: WWE में हर रेसलर की मूव खास होती है। एक तरफ जहां कंपनी के एक मौजूदा चैंपियन को रोमन रेंस (Roman Reigns) का स्पीयर मूव बेहद अच्छा लगता है, तो वहीं कई आर-ट्रुथ जैसे भी हैं जो जॉन सीना (John Cena) के मूव्स की नकल करते हैं। वहीं ऐसे कई रेसलर्स इस समय WWE का हिस्सा हैं जो अगर अपने पुराने मूव्स को ले आएं तो उससे मजा कई गुना बढ़ जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE में अपने पुराने मूव्स को लाकर धमाल मचा सकते हैं।

Ad

#3 सैथ रॉलिंस के रूबिक्स क्यूब मूव को WWE फैंस शायद नहीं जानते हैं

youtube-cover
Ad

अगर आपने कैनी ओमेगा की वन विंग्ड ईगल मूव को देखा है, तो आपको यह मूव बेहद पसंद आएगी। सैथ रॉलिंस इस रूबिक्स क्यूब मूव का इस्तेमाल इंडिपेंडेंट सर्किट में करते थे। इसके लिए आपको अपने विरोधी को इलेक्ट्रिक चेयर पोजीशन में उठाना होता है। उसके बाद आप अपने ओपोनेंट को गर्दन के बल नीचे पटखनी दे देते हैं। इस मूव के बाद सामने वाले का उठना मुश्किल है और किकआउट करना तो नामुमकिन है। अब अगर रॉलिंस इस मूव को WrestleMania 41 में रोमन रेंस तथा सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में इस्तेमाल करते हैं, तो मजा आ जाएगा।

#2 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के वर्टिब्रेकर मूव को फैंस से बेहद कम बार ही देखा हो सकता है

Ad

कोडी रोड्स की वर्टिब्रेकर मूव को AEW फैंस ने जरूर देखा हुआ होगा। एक तरफ जहां WWE ने पाइलड्राइवर को बैन कर रखा है, लेकिन अगर वर्टिब्रेकर मूव को रिवर्स पाइलड्राइवर मूव कहें, तो कुछ गलत नहीं होगा। यही वजह है कि इसको आज तक रोड्स ने WWE में इस्तेमाल नहीं किया है। इससे विरोधी की गर्दन को जबरदस्त नुकसान हो सकता है और अगर यह कहा जाए कि सामने वाले को हमेशा के लिए लकवा भी हो सकता है, तो कोई झूठ नहीं होगा। यही वजह है कि शायद कोडी ने आज तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है।

#1 रोमन रेंस के Guillotine मूव को WWE फैंस देख चुके हैं

रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ वाले किरदार में फैंस ने इसको कई बार इस्तेमाल होते हुए देखा है। यह भले ही इस आर्टिकल में बताई गई बाकी की दो मूव्स जितनी खतरनाक ना हो, लेकिन इससे भी विरोधी को धराशाई किया जा सकता है। रोमन ने इसका इस्तेमाल करके ड्रू मैकइंटायर, गोल्डबर्ग, डेनियल ब्रायन और सिजेरो सरीखे जबरदस्त रेसलर्स को चित किया हुआ है। रोमन जहां अब ज्यादातर समय स्पीयर, सुपरमैन पंच और समोअन ड्रॉप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस मूव को वापस लाकर वह धमाल मचा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications