Superstars Triple H Ignoring Can Ruin Career: ट्रिपल एच (Triple H) के हेड ऑफ क्रिएटिव बनने के बाद से WWE में कई बदलाव हो चुके हैं। साल 2024 तो अभी तक बहुत बढ़िया रहा है। हर जगह से कंपनी को प्रशंसा मिल रही है। लगभग सभी सुपरस्टार्स को उनकी क्षमता के अनुसार अच्छा पुश दिया जा रहा है। कई स्टार्स कह चुके हैं कि बैकस्टेज का माहौल अब शानदार रहता है। हालांकि, कुछ रेसलर्स की बुकिंग में बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस आर्टिकल में हम उन बड़े सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें ट्रिपल एच नज़रअंदाज करते हुए उनका WWE करियर खराब कर रहे हैं।#3 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को लेकर कोई अपडेट नहीं है View this post on Instagram Instagram Postरेसलिंग की दुनिया में एजे स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम है। साल 2024 उनके लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। स्टाइल्स WWE रिंग से Clash at the Castle 2024 में हुए आई क्विट मैच के बाद से ही दूर हैं। वहां पर उनका मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। स्टाइल्स टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं।Clash at the Castle के बाद अचानक स्टाइल्स गायब हो गए। अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई क्लियर जानकारी नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रिपल एच के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है। अगर प्लान होता तो वो अभी रिंग में परफॉर्म कर रहे होते। ऐसा लगता है कि द गेम उन्हें पूरी तरह नज़रअंदाज कर उनका करियर खत्म कर रहे हैं।#2 WWE में शिंस्के नाकामुरा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैंशिंस्के नाकामुरा को एक वक्त फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देखा जाता था लेकिन आज उनका कुछ अता-पता नहीं है। अप्रैल 2024 के बाद से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। ये साल तो अभी तक उनके लिए बेहद खराब रहा है। उनकी बुकिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया।अब सोचिए इस साल उन्होंने 50 मुकाबले लड़े हैं और 48 में हार का सामना करना पड़ा है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रिपल एच और उनकी टीम द्वारा पूरी तरह नज़रअंदाज किया गया है। आगे भी ऐसा ही हाल रहा तो उनका WWE करियर खत्म होने में देर नहीं लगेगी।#1 ओमोस की बहुत जल्द हो सकती है WWE से छुट्टी View this post on Instagram Instagram Postबहुत जल्द हमें ये खबर मिल सकती है कि ओमोस ने WWE को अलविदा कह दिया है। जब ट्रिपल एच ने WWE का कंट्रोल हाथ में लिया था, तो ओमोस की बुकिंग को लेकर फैंस को बहुत उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराश कर दिया।साल 2024 में अभी तक उन्होंने सिर्फ 22 मुकाबले लड़े हैं। WWE टीवी पर वो लंबे समय से नज़र नहीं आए हैं। ओमोस WWE में इस समय काफी निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। उन्हें पूरी तरह से नज़रअंदाज किया जा रहा है। अब उनका बड़े सुपरस्टार के रूप में उभर कर आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।