WWE का समरस्लैम पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। अब इवेंट में कुछ ही समय बाकी है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE के लिए यह पीपीवी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वो पहली बार किसी पीपीवी को थंडरडोम में आयोजित करने वाले हैं। खैर, समरस्लैम में कुछ बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं।WWE ने अबतक इवेंट में कुल 8 मैच तय किये हैं और सारे ही मुकाबलों में रोचक स्टोरीलाइन रही है। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आयी थी कि थंडरडोम को लाने के बाद कुछ सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। ऐसे में WWE समरस्लैम पीपीवी में ही अपने कुछ दिग्गज स्टार्स को वापस बुला सकता है।#TheMonster. #TheFiend. This Sunday. #SummerSlam.@BraunStrowman @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/7qPeI2sKWm— WWE (@WWE) August 22, 2020ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगीऐसा होने के काफी ज्यादा चांस है। इस समय WWE रेटिंग्स के मामले में संघर्ष कर रहा है। अगर किसी सुपरस्टार की वापसी होती है तो आने वाले शोज़ रोचक बनेंगे। साथ ही पीपीवी भी खास बन जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जो समरस्लैम में रिटर्न कर सकते हैं।3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनरThis year’s #Summerslam2020 will be the first #Summerslam not main evented by Brock Lesnar in 7 years & just the second time he won’t be closing the show since his return to #WWE in 2012. A helluva run #WWERAW pic.twitter.com/n6wgbESMQz— Watchalong Wrestling (@WatchalongTommy) August 17, 2020अगर ब्रॉक लैसनर को 'मिस्टर समरस्लैम' कहा जाए तो कोई गलती नहीं होगी। ब्रॉक लैसनर का समरस्लैम में शानदार रिकॉर्ड रहा है और पिछले कई सालों से वो समरस्लैम में लगातार मैच लड़े रहे हैं। वो ज्यादातर मौकों पर मेन इवेंट में रहे हैं लेकिन इस बार वो समरस्लैम के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं है।WWE उन्हें बिना ऑडियंस के लाना नहीं चाहता था। इस वजह से समरस्लैम में उन्हें किसी तरह नहीं जोड़ा गया लेकिन अब कंपनी थंडरडोम टेक्नोलॉजी लेकर आ चुकी है। इसके चलते लाइव ऑडियंस एरिना में नजर आएगी। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE द बीस्ट को वापस बुला सकता है। वो WWE चैंपियन के सामने आकर उन्हें अगले इवेंट के लिए चैलेंज कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WWE SummerSlam में डॉमिनिक को जीत मिलनी चाहिए