Things Can Happen Roman Reigns Segment: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त होने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना होगा। इनकी स्टोरी मौजूदा समय में गजब की चल रही है। मेंस रॉयल रंबल मैच के बाद से तीनों एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़ने के लिए तैयार हैं। रेंस की लंबे समय बाद ब्लू ब्रांड में वापसी होने वाली है। पॉल हेमन के ऊपर भी सभी की नज़रें होंगी। वो कुछ कमाल कर सकते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जो SmackDown में रेंस, पंक और रॉलिंस के आमने-सामने आने पर हो सकती हैं।#3 WWE SmackDown में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच हो सकता है बवाल View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में हुए स्टील केज मैच में रोमन रेंस ने दखलअंदाजी कर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की हालत खराब कर दी थी। उन्होंने रॉलिंस को पहले केज से बाहर खींचकर उन्हें जीत दिला दी और उसके बाद उनके ऊपर सुपरमैन पंच, स्पीयर और स्टॉम्प लगा दिया।रेंस ने पंक के ऊपर भी स्पीयर लगाया। SmackDown में अब जब तीनों का आमना-सामना होगा तो ब्रॉल होना लगभग पक्का है। कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं होगा। पंक और रॉलिंस बदल के मूड में होंगे। रेंस दोनों को फिर से सबक सिखाने के लिए उत्साहित होंगे। हो सकता है कि मामले को सुलझाने के लिए सिक्योरिटी को आना पड़े। कुल मिलाकर कहा जाए तो भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है।#2 WWE WrestleMania 41 के लिए हो सकता है बड़े मैच का ऐलानWrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होगा। कंपनी ने मेंस रॉयल रंबल मैच से ही रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच की नींव रख दी थी। वहां पर जो बवाल हुआ उसके बाद लग गया था कि मेगा इवेंट में ये तीनों टकराने वाले हैं।SmackDown के एपिसोड में आकर तीनों अपनी बात रख सकते हैं। इसके बाद WrestleMania 41 के लिए बड़े मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है। फैंस भी अब इस मुकाबले के लिए धीरे-धीरे उत्साहित हो रहे हैं।#1 WWE SmackDown में पॉल हेमन दे सकते हैं रोमन रेंस को धोखा View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन द्वारा बहुत जल्द रोमन रेंस को धोखा देने की संभावना बन रही है। हो सकता है कि वो ये काम SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में ही कर दें। Raw में पिछले हफ्ते जब सैथ रॉलिंस के ऊपर रोमन हमला कर रहे थे तब सीएम पंक को रिंग में हेमन संभालने में लगे हुए थे।रोमन इस चीज को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने रिंग में जाकर पंक को धराशाई कर दिया। ये देखकर हेमन भी हैरान हो गए थे। पंक और हेमन के बीच अभी तक रहस्यमयी फेवर भी बचा हुआ है। SmackDown में हेमन अब बड़ा कदम उठाकर पंक के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं।