3 शानदार चीजें जो WWE Saturday Night's Main Event में देखने को मिल सकती हैं

WWE Saturday Night
WWE Saturday Night's Main Event रोमांचक हो सकता है (Photos: WWE.com)

Things Can Happen Saturday Night's Main Event: WWE 25 जनवरी 2025 को Saturday Night's Main Event का आयोजन करने वाली है। इस टीवी शो के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) अपनी चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर अपने टाइटल को शेमस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उसके साथ ही जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मैच का हिस्सा हैं। इन तीन मैचों के अलावा कंपनी ने कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी घोषित किया हुआ है, जिसको शॉन माइकल्स की निगरानी में किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन शानदार चीजें बताने वाले हैं जो WWE Saturday Night's Main Event में देखने को मिल सकती हैं।

Ad

#3 WWE Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस को ट्रिपल एच फायर कर सकते हैं

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और विंग्ड ईगल बेल्ट होल्डर केविन ओवेंस Saturday Night's Main Event में अपने Royal Rumble 2025 में होने वाले लैडर मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले हैं। यह सैगमेंट शॉन माइकल्स के साथ होगा और इसके दौरान द प्राइजफाइटर बेइमानी करते हुए द अमेरिकन नाइटमेयर पर हमला कर सकते हैं। जब WWE दिग्गज शॉन उन्हें रोकने का प्रयास करेंगे, तो उस दौरान प्राइजफाइटर उनपर भी हमला कर सकते हैं। यह बात माइकल्स के दोस्त और पिछले साल Saturday Night's Main Event में केविन के साथ बहस का हिस्सा बने ट्रिपल एच को पसंद नहीं आ सकती है। इसके चलते द गेम द्वारा पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को फायर किया जा सकता है।

#2 WWE Saturday Night's Main Event में मैच के बाद जेकब फाटू द्वारा रोमन रेंस को चैलेंज किया जा सकता है

Ad

जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन को फैंस WWE Saturday Night's Main Event में मुकाबला करते हुए देखने वाले हैं। इसके दौरान द समोअन वेयरवुल्फ स्वयं अपनी ताकत से या फिर टामा टोंगा के चलते जीत दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अब यह मैच कैसा होगा और 16 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में पूर्व MLW हैवीवेट चैंपियन के हाथों पिटाई पाने पाने वाले असली ट्राइबल चीफ इसके चलते अगला कदम क्या उठाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

#1 रोमन रेंस WWE स्टार जिमी उसो को अपने भाई की मदद के लिए भेज सकते हैं

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और जे उसो WWE Saturday Night's Main Event में एक सिंगल्स मैच का हिस्सा हैं। जब पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने ऑस्ट्रियन सुपरस्टार को चैलेंज किया था, तो उन्होंने इशारों में कहा था कि इम्पीरियम लीडर को टीवी शो के दौरान उनके नाम का मतलब मालूम पड़ेगा। इसका मतलब है कि पूर्व टैग टीम चैंपियन के पास कोई प्लान मौजूद है। यह हो सकता है कि रोमन रेंस अपने द ब्लडलाइन मेंबर की मदद करने के लिए उनके सगे भाई जिमी उसो को मैच में दखल देने के लिए भेज दें। इसके चलते यीट मास्टर सबको चौंकाते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications