3 बड़ी चीजें जिनसे WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में CM Punk vs Seth Rollins मैच को यादगार बनाया जा सकता है

WWE
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में होगा धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

Things Can Make CM Punk vs Seth Rollins Match Memorable: 6 जनवरी, 2025 को WWE Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होगा। शो को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। कंपनी ने इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर कस ली है। वहां पर सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के बीच भी मुकाबला होगा। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में मुकाबले का ऐलान किया गया। दोनों की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही है। अब जाकर WWE ने बड़ा कदम उठाया है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जिनसे Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में पंक vs रॉलिंस मैच को यादगार बनाया जा सकता है।

Ad

#3 WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच में होनी चाहिए किसी की दखलअंदाजी

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले मैच में किसी की दखलअंदाजी होगी तो फिर मजा आएगा। इसके बाद मुकाबला किसी अलग लेवल पर पहुंच सकता है। ड्रू मैकइंटायर ये काम कर सकते हैं। उन्होंने असली ब्लडलाइन और उसका साथ देने वाले हर शख्स को सबक सिखाने की बात कही है। उनकी लिस्ट में पंक भी हैं। वैसे भी इस साल दोनों की राइवलरी शानदार रह चुकी है।

पंक कई बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के खिलाफ जाने की बात भी कह चुके हैं। हो सकता है कि मुकाबले में द रिंग जनरल की दखलअंदाजी हो जाए। उनकी वजह से पंक को हार का सामना करना पड़ सकता है। वहां से दोनों की राइवलरी शुरू हो सकती है। ये चीजें अगर हो गई तो फिर पंक और सैथ का मुकाबला यादगार हो सकता है।

#2 WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सीएम पंक की क्लीन जीत

Ad

सीएम पंक की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है। जहां भी वो जाते हैं वहां पर उन्हें WWE फैंस का प्यार मिलता है। अगर वो सैथ रॉलिंस के ऊपर क्लीन जीत हासिल करते हैं तो बढ़िया रहेगा। मुकाबला फिर अपने आप यादगार बन जाएगा।

वैसे फैंस पंक की क्लीन जीत ही ज्यादा देखना पसंद करेंगे। साल 2025 की शुरूआत में सीएम अपना परचम लहराकर बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। इस लिहाज से कंपनी को जरूर उन्हें जीत के लिए बुक करना चाहिए।

#1 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का हील टर्न

Ad

सैथ रॉलिंस की राइवलरी सीएम पंक के साथ चल रही है लेकिन अभी तक उन्होंने हील टर्न नहीं लिया है। इस चीज का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि सैथ हील किरदार में और ज्यादा अच्छा काम करते हैं।

WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रॉलिंस ये कारनामा कर सकते हैं। वो मैच के दौरान पंक के ऊपर किसी चीज से खतरनाक अटैक कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर मजा आएगा और मुकाबला भी यादगार बन जाएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications