Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। दरअसल, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का Raw में रिटर्न देखने को मिलेगा। वो आखिरी बार पेबैक (Payback 2023) में नज़र आए थे। रोड्स कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं और इसी वजह से उन्हें दोबारा टीवी स्क्रीन पर देखना काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है।रोड्स पर सभी फैंस की नज़रें हैं और उनका अगला कदम देखने लायक रहेगा। कुछ ऐसी धमाकेदार चीज़ें हैं, जो अमेरिकन नाईटमेयर संभावित तौर पर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो कोडी रोड्स WWE Raw में अपनी वापसी पर कर सकते हैं।3- WWE Raw में Cody Rhodes, Gunther के सेलिब्रेशन में दखल दें View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर इतिहास रचते हुए हॉन्की टॉन्क मैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वो अब सबसे ज्यादा समय तक आईसी चैंपियन रहने वाले स्टार बन गए हैं। गुंथर का इसी वजह से Raw में चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिलेगा। यहां गुंथर और उनके साथी मिलकर खास उपलब्धि का जश्न मना सकते हैं।कोडी रोड्स वापसी करते हुए गुंथर के सेलिब्रेशन को भंग कर सकते हैं और इसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है। रोड्स और गुंथर दोनों ही काफी तगड़े रेसलर्स हैं और उन्हें स्टोरीलाइन में आमने-सामने देखना सही मायने में खास होगा। गुंथर को रोड्स जैसे बड़े रेसलर्स के खिलाफ स्टोरीलाइन से फायदा भी मिलेगा।2- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर जजमेंट डे से लड़ें View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की इस समय जजमेंट डे के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। द जजमेंट डे के पास ज्यादा सदस्य हैं और ऐसे में वो सैमी और केविन पर हावी पड़ सकते हैं। कोडी रोड्स की अभी केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन दोनों से बहुत अच्छी दोस्ती है।ऐसे में रोड्स वापसी करके दोनों को जजमेंट डे से बचा सकते हैं। इसके बाद उनके बीच 6 मैन टैग टीम मैच ऑफिशियल हो सकता है। इस तरह के मैच को बुक करके WWE अपने Raw के एपिसोड को खास बना सकता है। साथ ही जेडी मैकडॉनघ मैच में दखल दे सकते हैं और उन्हें संभालने के लिए जे उसो आ सकते हैं। इस एंगल से कहानी काफी ज्यादा रोचक बन जाएगी।1- कोडी रोड्स SmackDown में जाने का ऐलान करें View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स Payback 2023 में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो में नज़र आए थे। यहां उन्होंने जे उसो के Raw में आने का ऐलान किया था। जे उसो की नई शुरुआत हो गई है। Raw के आखिरी एपिसोड में एडम पीयर्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में जे उसो को बताया था कि रेड ब्रांड का एक रेसलर अब ट्रेड होकर SmackDown का हिस्सा बनेगा।कोडी रोड्स Raw में वापसी करते हुए प्रोमो कट कर सकते हैं। वो Raw में अपने सफर को लेकर बात कर सकते हैं और फिर चौंकाने वाला ऐलान करते हुए कह सकते हैं कि वो जे के बदले SmackDown में जा रहे हैं। अमेरिकन नाईटमेयर को रोमन रेंस के साथ अपनी कहानी खत्म करनी है और ऐसे में वो एक कदम बढ़ाकर ब्लू ब्रांड में जा सकते हैं।