3 बड़ी चीज़ें जो फैंस को WWE दिग्गज ट्रिपल एच द्वारा किए जाने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए

WWE, Triple H, Braun Strowman, Rhea Ripley, Dominik Mysterio,
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है (Photo: WWE.com)

Things Fans Should Stop Expecting From Triple H: ट्रि्पल एच (Triple H) को WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही अपने बेहतरीन काम के लिए तारीफ मिलती हुई आ रही है। द गेम दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का क्रिएटिव हेड बनने के बाद फैंस की कई मांग पूरी कर चुके है। हालांकि, दिग्गज के लिए WWE यूनिवर्स की हर मांग को पूरी करना संभव नहीं है।

Ad

देखा जाए तो हंटर कई ऐसे फैसले भी लेते हुए दिखाई दे चुके हैं जो कि फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि फैंस को WWE दिग्गज ट्रिपल एच द्वारा किए जाने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए।

3- WWE दिग्गज ट्रिपल एच शायद ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर के रूप में बड़ा पुश नहीं देंगे

Ad

ट्रिपल एच ने सिंतबर 2022 में ब्रॉन स्ट्रोमैन की WWE में वापसी कराई गई थी। देखा जाए तो ब्रॉन को वापसी किए हुए लंबा वक्त बीत चुका है। हालांकि, अभी तक उन्हें किसी मेन इवेंट स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। यही नहीं, स्ट्रोमैन को पहले रन की तुलना में कम खतरनाक दिखाया जा रहा है।

यह चीज़ इस बात का संकेत है कि ट्रिपल एच WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर के रूप में बड़ा पुश नहीं देना चाहते हैं। इसके बजाए दिग्गज मौजूदा समय में ब्रॉन ब्रेकर, जेकब फाटू जैसे सुपरस्टार्स को मॉन्स्टर की तरह बुक कर रहे हैं।

2- WWE दिग्गज ट्रिपल एच शायद रिया रिप्ली vs डॉमिनिक मिस्टीरियो का इंटरजेंडर मैच नहीं कराएंगे

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो SummerSlam 2024 में रिया रिप्ली को धोखा देकर लिव मॉर्गन के साथ आ गए थे। इसके बाद से ही कई फैंस डॉमिनिक का रिया के खिलाफ इंटरजेंडर मैच कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी इंटरजेंडर मैचों का ना के बराबर आयोजन कराती है।

देखा जाए तो रिया रिप्ली के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो के हार की संभावना ज्यादा होगी और इससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि कंपनी इन दोनों के बीच इंटरजेंडर मैच कराने के बजाए मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में इन दोनों का आमना-सामना करा सकती है।

1- ट्रिपल एच शायद WWE में कोई भारतीय रेसलर नहीं लाने वाले हैं

Ad

ट्रिपल एच ने अप्रैल 2024 में वीर महान, सांगा और जिंदर महल को रिलीज कर दिया था। मौजूदा समय में WWE मेन रोस्टर में एक भी भारतीय सुपरस्टार मौजूद नहीं है। कुछ ऐसे फैंस हैं जो कि दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में एक बार फिर किसी भारतीय रेसलर को परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं।

हालांकि, WWE को किसी भारतीय रेसलर के बिना भी भारत से काफी अच्छी व्यूअरशिप मिल रही है। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी कम है कि ट्रिपल एच कंपनी में किसी भारतीय रेसलर को लेकर आने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications