WWE: पिछले हफ्ते रॉ (Raw) में WWE फैंस को कई दमदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। पिछले हफ्ते शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को बैकलैश 2023 (Backlash 2023) में मैच के लिए चैलेंज किया है। इसके अलावा राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।इस हफ्ते के लिए WWE ने पहले ही कई मैच और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते बॉबी लैश्ले का सामना ऑस्टिन थ्योरी से होना है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर, कोडी रोड्स के चैलेंज का जवाब देंगे। Raw में कई धमाकेदार चीज़ें हो सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो Raw के अगले एपिसोड में हो सकती हैं। 3- WWE Raw में Becky Lynch कर सकती हैं Trish Stratus पर अटैकWWE@WWEWhat will @trishstratuscom have to say tomorrow night on #WWERaw following last week's SHOCKING betrayal?wwe.com/shows/raw/arti…2410344What will @trishstratuscom have to say tomorrow night on #WWERaw following last week's SHOCKING betrayal?wwe.com/shows/raw/arti…पिछले हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन का सामना ट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लिंच से हुआ था। इस मैच में ट्रिश और बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप हार गई थीं। इस मैच में हार के बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने सभी को हैरान करते हुए बैकी लिंच पर अटैक कर दिया था।ट्रिश स्ट्रेटस के अटैक के बाद अब फैंस उनके नेक्स्ट मूव को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस हफ्ते ट्रिश स्ट्रेटस अपने हील टर्न को लेकर सैगमेंट में बात करने वाली हैं। ऐसे में बैकी लिंच यहां उनपर अटैक करके बदला ले सकती है। इस दौरान वो ट्रिश स्ट्रेटस को मैच के लिए भी चैलेंज कर सकती हैं।2- मैट रिडल, सोलो सिकोआ से बदला ले सकते हैंSolo-Sikoa.com@solosikoacomDaily Photo #solosikoa61Daily Photo #solosikoa https://t.co/EPgcEfqfiPपिछले हफ्ते SmackDown के दौरान मैट रिडल का सामना सोलो सिकोआ से हुआ था। ये मैच मैट रिडल के लिए वैसा नहीं गया था, जैसी उम्मीद की जा रही थी। मैट रिडल को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।इस मैच के बाद द ब्लडलाइन ग्रुप ने उनपर अटैक भी कर दिया था। मैट रिडल ऐसे में अपने ऊपर हुए इस अटैक का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। वो आने वाले Raw के दौरान सोलो सिकोआ पर अटैक कर सकते हैं। इस अटैक के बाद WWE दोनों ही स्टार्स के बीच एक प्रॉपर सिंगल्स स्टोरीलाइन भी शुरू कर सकता है।1- ब्रॉक लैसनर, कोडी रोड्स पर हमला करने का कारण बता सकते हैं A Kenny For Your Thoughts@_kennythoughtsMAN’S FINALLY LISTENED TO ARN AFTER THAT ATTACK BY BROCK LESNAR. CODY RHODES KEEPS THAT THANG ON HIM!!!10948600MAN’S FINALLY LISTENED TO ARN AFTER THAT ATTACK BY BROCK LESNAR. CODY RHODES KEEPS THAT THANG ON HIM!!! https://t.co/8Et8ujzmDbपिछले हफ्ते Raw के दौरान कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को Backlash 2023 में मैच के लिए चैलेंज किया था। इस मैच को लेकर द बीस्ट ने अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया है। ऐसे में वो Raw के दौरान कोडी के चैलेंज का जवाब दे सकते हैं।कोडी के चैलेंज को एक्सेप्ट करने से पहले ब्रॉक लैसनर अपने हील टर्न को लेकर भी बात कर सकते हैं। इस दौरान वो बता दे सकते हैं कि किस वजह से उन्होंने कोडी पर अटैक किया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से कोडी और लैसनर को स्टोरीलाइन में बुक करता है। दोनों का कंफ्रंटेशन भी शो के दौरान संभव है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।