Things Roman Reigns Should Do Before WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच होने वाला है। वो ट्रिपल थ्रेट मैच में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का सामना करने वाले हैं। ग्रैंडेस्ट स्टेज के आयोजन में अभी समय है। रोमन को इसके पहले कुछ चीजें करने की सख्त जरूरत है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस को WrestleMania 41 से पहले जरूर करनी चाहिए।3- WWE दिग्गज रोमन रेंस को WrestleMania 41 से पहले जे उसो का आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postजे उसो WrestleMania 41 में अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने वाले हैं। वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर का सामना करेंगे। जे का आत्मविश्वास पिछले कुछ समय में कम हुआ है। वो लगातार गलतियां करते जा रहे हैं। जिमी उसो ने जे को मोटिवेट करने की कोशिश की लेकिन वो उतने सफल नहीं हुए। Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर ने जिमी उसो को लहूलुहान करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।जे उसो रोप से बंधे हुए थे और वो सिर्फ खड़े-खड़े यह चीज देख सकते थे। जे का आत्मविश्वास पहले ही कम था और अब उनके जुड़वां भाई की इस तरह हालत खराब होने से उनपर ज्यादा दबाव आ गया होगा। रोमन रेंस को WrestleMania 41 से पहले अपने भाई जे को एक बार कंफ्रंट करना चाहिए। उन्हें WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर सिंगल्स स्टार के रूप दबाव हैंडल करने के बारे में जे को बताना चाहिए और उन्हें मोटिवेट करना चाहिए। इससे जे को बहुत मदद मिलेगी।2- WWE दिग्गज पॉल हेमन से फेवर और सीएम पंक की ओर झुकाव पर रोमन रेंस को सवाल करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने पिछले कुछ समय में एक चीज जरूर नोटिस की है कि पॉल हेमन का झुकाव सीएम पंक की ओर बढ़ता जा रहा है। जब रोमन रेंस ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापसी की थी, तो उस समय सीएम पंक को पॉल हेमन उठने के लिए सहारा दे रहे थे। रोमन को यह चीज पसंद नहीं आई थी और उन्होंने उस समय पंक पर अटैक कर दिया। रोमन ने हेमन से इस विषय में बाद में कोई सवाल नहीं किया।WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी देखा गया था कि सीएम पंक को WrestleMania मेन इवेंट में मैच बुक होने के बारे में बताते हुए पॉल हेमन काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने पंक को लगभग गले लगा लिया था। रोमन को शायद यह चीज पसंद नहीं आएगी। उन्हें WrestleMania 41 में मैच से पहले ही पॉल हेमन से सीएम पंक को लेकर झुकाव पर सवाल करने चाहिए। इसके साथ ही रोमन को हेमन से बेस्ट इन द वर्ल्ड के फेवर को लेकर भी सवाल पूछने चाहिए। यह स्टोरीलाइन को ज्यादा रोचक बना देगा।1- WWE दिग्गज सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की बुरी तरह हालत खराब करना View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच एक 21 मार्च 2025 को WWE SmackDown में ब्रॉल देखने को मिला था। इसी बीच तीनों में से कोई ताकतवर नज़र नहीं आया। सभी एक बराबर दिखाई दिए। हालांकि, सैथ और पंक के मुकाबले रोमन ज्यादा लोकप्रिय हैं और वो पिछले कुछ महीनों में कम नज़र आए हैं। इसी वजह से उन्हें मोमेंटम की जरूरत है।रोमन रेंस को WWE WrestleMania 41 से पहले अच्छी तरह से मोमेंटम पाने के लिए सीएम पंक और सैथ रॉलिंस को आने वाले किसी एपिसोड में टारगेट करना चाहिए। उनका दोनों ही दुश्मनों के खिलाफ पलड़ा भारी रहना चाहिए। इससे न सिर्फ मैच हाइप होगा, बल्कि रोमन बेहतर नज़र आएंगे। रोमन को सिर्फ ब्रॉल ही नहीं, बल्कि माइक पर भी पंक और सैथ की धज्जियां उड़ानी चाहिए।