3 धमाकेदार चीजें जो Roman Reigns के WWE WrestleMania 41 में मैच के दौरान जरूर होनी चाहिए

Ujjaval
रोमन रेंस के WrestleMania मैच पर सभी की नज़र है (Photo: WWE.com & Roman Reigns Instagram)
रोमन रेंस के WrestleMania मैच पर सभी की नज़र है (Photo: WWE.com & Roman Reigns Instagram)

Things Should Happen Roman Reigns WrestleMania Match: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच होगा। वो ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में आमने-सामने आने वाले हैं। नाईट 1 के मेन इवेंट के लिए यह मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। फैंस को मुकाबले से बहुत ज्यादा उम्मीद है और WWE हर तरीके से इसे खास बनाने की पूरी कोशिश करेगा। इसके लिए कुछ बड़े कदम स्टार्स द्वारा मुकाबले में उठाए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 धमाकेदार चीजों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस के WrestleMania 41 में मैच के दौरान जरूर होनी चाहिए।

Ad

3- WWE WrestleMania 41 में सीएम पंक का चलते मैच में फेवर का उपयोग करना

Ad

ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान पॉल हेमन रिंगसाइड पर होंगे। वो हर साल की तरह रोमन रेंस के कॉर्नर में नज़र आ सकते हैं। पॉल को अभी सीएम पंक को एक फेवर देना है। यह अब तक बचा हुआ है और WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में इसका उपयोग किया जा सकता है। पंक अगर मैच में संघर्ष करते हैं, तो वो अपने फायदे के लिए Hall of Famer पॉल हेमन से फेवर मांग सकते हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड का फेवर कुछ भी हो सकता है।

वो पॉल हेमन को उन्हें WrestleMania 41 में किसी भी तरह से जीत दिलाने के लिए कह सकते हैं या फिर रोमन रेंस को धोखा देकर उनका वाइजमैन बनने के लिए कह सकते हैं। फेवर के मामले में संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। सीएम पंक अगर मैच के दौरान ही फेवर इस्तेमाल कर लेते हैं, तो इसमें चार चांद लग जाएंगे और यह काफी धमाकेदार बन जाएगा।

2- WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का छोटा सा रीयूनियन होना चाहिए

Ad

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दोनों ही द शील्ड फैक्शन के सदस्य हुआ करते थे। वो पहले अच्छे दोस्त थे लेकिन अभी कट्टर दुश्मन हैं। पहले कुछ मौकों पर देखा गया है कि रोमन और सैथ ने मिलकर काम किया है। सीएम पंक से दोनों ही स्टार्स को बहुत ज्यादा दिक्कत है। रोमन और सैथ एक-दूसरे के बड़े दुश्मन हैं और वो आपस में गुस्सा निकालना चाहेंगे। अगर पंक लगातार बीच-बीच में आकर दोनों पर लगातार हमला करते हैं, तो रोमन और सैथ का छोटा सा रीयूनियन देखने को मिल सकता है।

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस मिलकर सीएम पंक की ट्रिपल थ्रेट मैच में हालत खराब कर सकते हैं और उन्हें शील्ड स्टाइल में अनाउंसर्स टेबल पर पावरबॉम्ब दे सकते हैं। इसी के चलते पंक धराशाई हो जाएंगे। इसके बाद रोमन और सैथ एक-दूसरे की हालत खराब करके अपना गुस्सा निकाल सकते हैं। ऐसा महसूस हो रहा है कि WWE यह धमाकेदार एंगल मेन इवेंट में जरूर बुक करेगा।

1- WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस को हथियारों का उपयोग करना चाहिए

Ad

ट्रिपल थ्रेट मैच में किसी भी तरह के प्रतिबंध नहीं होते हैं। इसी वजह से सुपरस्टार्स चाहे, तो फिर हथियारों का उपयोग कर सकते हैं। रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की राइवलरी काफी धमाकेदार रही है। तीनों एक-दूसरे की हालत खराब करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। सैथ ने स्टील स्टेप्स पर Royal Rumble मैच के दौरान रोमन रेंस को स्टॉम्प दिया था।

रोमन रेंस ने SmackDown के 21 मैच 2025 के एपिसोड में स्टील स्टेप्स से सीएम पंक और सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था। यह सभी चीजें फैंस को संकेत दे रही हैं कि मैच में तीनों ही जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसी वजह से उन्हें हथियारों का लगातार उपयोग करना चाहिए। इससे WrestleMania 41 में उनका मेन इवेंट मैच एकदम ही धमाकेदार बन जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications