Things Will Happen First Time Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। कनाडा में होने वाले इस शो को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं। WWE द्वारा कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। पारंपरिक चैंबर मैच में बवाल मचने की इस बार पूरी उम्मीद है। जॉन सीना (John Cena) और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स अपना जलवा दिखाएंगे। हर साल इस शो में कुछ ना कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिलती हैं। इस साल भी कंपनी ने कुछ बड़े सरप्राइज जरूर प्लान किए होंगे। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो Elimination Chamber 2025 में पहली बार होंगी।#3 WWE Elimination Chamber 2025 में पहली बार होगा Unsanctioned मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE में Unsanctioned मैच का इतिहास काफी पुराना रहा है। कई दिग्गज इस मुकाबले का हिस्सा बन चुके हैं। मेन रोस्टर में साल 2020 के बाद से ये मुकाबला फैंस को देखने को नहीं मिला है। आगामी Elimination Chamber में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच कंपनी ने Unsanctione मैच बुक किया है।ऐसा पहली बार है जब Elimination Chamber में ये मुकाबला होगा। इससे पहले कभी इसका आयोजन नहीं किया गया। सैमी और केविन के बीच राइवलरी मौजूदा समय में जबरदस्त चल रही है। दोनों के बीच खतरनाक मैच होने की उम्मीद है।#2 Elimination Chamber मैच में WWE दिग्गज जॉन सीना, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस पहली बार साथ नज़र आएंगेरेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का बहुत बड़ा नाम है। खासतौर पर पंक और सीना का WWE में करियर काफी लंबा रहा है। खैर सीना, पंक और रॉलिंस इस बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब तीनों स्टार्स एक साथ चैंबर मैच के अंदर नज़र आएंगे। फैंस को ये मोमेंट इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। सोचिए जब Elimination Chamber मैच में तीनों आमने-सामने आएंगे तो क्या होगा। फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। #1 WWE Elimination Chamber 2025 में टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस का होगा बड़ा मैच View this post on Instagram Instagram PostElimination Chamber में टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस एक्शन में नज़र आएंगी। दोनों का टैग टीम मैच नाया जैक्स और कैंडिस लेरे के खिलाफ तय किया गया है। टिफनी अभी युवा हैं और उनका साथ दिग्गज स्ट्रेटस दे रही हैं तो बहुत बड़ी बात है। WWE में पहली बार होगा जब टिफनी और ट्रिश साथ काम करती हुई नज़र आएंगी। ये मोमेंट फैंस को Elimination Chamber 2025 में देखने को मिलेगा। इस मुकाबले के तगड़े होने की उम्मीद जताई जा रही है। टिफनी और ट्रिश को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलना तय है।