3 बड़े WWE Superstars जिन्हें साल 2024 में अभी तक प्रीमियम लाइव इवेंट में एक भी जीत नहीं मिली है 

क्या WWE रैंडी ऑर्टन का इस्तेमाल केवल दूसरे सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए कर रही है?
क्या WWE रैंडी ऑर्टन का इस्तेमाल केवल दूसरे सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए कर रही है?

WWE: WWE के लिए यह साल अभी तक काफी अच्छा बीता है और कंपनी इस साल कई बेहतरीन प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन कर चुकी है। खासकर, फैंस को WrestleMania XL काफी पसंद आया था। रिया रिप्ली (Rhea Ripley) जैसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स ने इस साल प्रीमियम लाइव इवेंट्स में अपनी जीत की स्ट्रीक बरकरार रखी।

Ad

वहीं, कुछ बड़े सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस साल प्रीमियम लाइव इवेंट में अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2024 में अभी तक प्रीमियम लाइव इवेंट में एक भी जीत नहीं मिली है।

3- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को नए कैरेक्टर में वापसी करने का ज्यादा फायदा नहीं हुआ है

Ad

एजे स्टाइल्स ने दिसंबर 2023 में WWE टीवी पर नए कैरेक्टर में वापसी की थी। इस वजह से ऐसा लगा था कि स्टाइल्स को बड़ा पुश दिया जाएगा। WWE ने एजे को महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन का हिस्सा जरूर बनाया लेकिन उन्हें इस साल प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़े हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। फिनॉमिनल वन को सबसे पहले Royal Rumble 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में रोमन रेंस के हाथों पिन होना पड़ा था

इसके बाद एलए नाइट WrestleMania XL में एजे स्टाइल्स को हराने में कामयाब रहे। वहीं, हाल ही में संपन्न हुए Backlash France में कोडी रोड्स ने एजे को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। अब यह देखना रोचक होगा कि स्टाइल्स का प्रीमियम लाइव इवेंट में हार का सूखा कब खत्म होगा।

2- WWE सुपरस्टार गुंथर

Ad

गुंथर WWE के सबसे डॉमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, उनके लिए यह साल कुछ खास नहीं बीता। रिंग जनरल इस साल मेंस Royal Rumble विजेता बनने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल थे। हालांकि, कोडी रोड्स ने अपने करियर में लगातार दूसरी बार यह मैच जीतते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

इसके बाद सैमी ज़ेन ने WrestleMania XL में गुंथर को हराकर उनकी आईसी चैंपियन के रूप में 666 दिन लंबी बादशाहत का अंत कर दिया था। अफवाहों की माने तो इम्पीरियम लीडर अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में टूर्नामेंट का फाइनल जीतते हुए King of the Ring बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह इस साल गुंथर की प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली जीत होगी।

1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन

Ad

रैंडी ऑर्टन ने Survivor Series 2023 में धमाकेदार वापसी करते हुए अपनी टीम को मेंस WarGames मैच में बड़ी जीत दिलाई थी। हालांकि, इसके बाद से ही रैंडी के लिए WWE में कुछ अच्छा नहीं बीता है। रैंडी साल 2024 के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच को जीत नहीं पाए थे।

इसके बाद रैंडी को लोगन पॉल की वजह से मेंस Elimination Chamber मैच में करारी हार मिली थी। यही नहीं, लोगन ने WrestleMania XL में रैंडी और केविन ओवेंस को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था। ऑर्टन ने Backlash France में केविन ओवेंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का सामना किया। हालांकि, इस बार भी वाइपर को हार झेलनी पड़ी। यह कहना मुश्किल है कि WWE एपेक्स प्रिडेटर के बहुत बड़ा सुपरस्टार होने के बावजूद उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट में लगातार हार के लिए क्यों बुक कर रही है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications