WWE: WWE में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) का कॉन्सेप्ट काफी साल पहले आया था। इस ब्रीफकेस को कई बड़े स्टार्स जीत चुके हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट को ऐज (Edge), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे स्टार्स ने जीता है। इसमें से कई चैंपियन भी बने हैं और कुछ इस ब्रीफकेस को सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए हैं।कई Money in the Bank कैश-इन काफी यादगार रहे हैं। ऐज, बेली और सीएम पंक जैसे स्टार्स ने इसे सफलतापूर्वक कैश-इन किया है। इनके अलावा बैरन कॉर्बिन, डेमियन सैंडो और ऑस्टिन थ्योरी अपने कान्ट्रैक्ट को कैश-इन करने में असफल रहे हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 3 दिग्गज स्टार्स के बारे में, जो अभी तक Money in the Bank ब्रीफकेस नहीं जीत पाए हैं।3- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन Becky Lynch ने भी अभी तक Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीता हैAndrew@bigtimeESTNeed someone to look at me the way Bianca Belair looks at Becky Lynch38839Need someone to look at me the way Bianca Belair looks at Becky Lynch https://t.co/yRD5GtHquyपूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इस समय WWE में विमेंस रेसलिंग की सबसे बड़ी स्टार हैं। उन्होंने विमेंस रेसलिंग को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। वो इस समय इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं। इसके बाद भी बैकी लिंच एक उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई हैं। बैकी लिंच अभी तक चार Money in the Bank लैडर मैचों का हिस्सा बन चुकी हैं।वो दो बार 2017, 2018 और 2022 में Money in the Bank मैच का हिस्सा बनने में सफल रही हैं, लेकिन उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को अभी तक नहीं जीता है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि बैकी लिंच इस बार इस उपलब्धि को हासिल कर सकती हैं। वो इस साल के विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा हैं।2- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयरAlex@AJG424Winner: Charlotte FlairHear me out on this; Charlotte wins which can lead to Bianca Belair chasing her until WM 40 to complete the “I beat all 4 horsewoman storyline.” It’s not the worst booking in the world and would be more interesting than Bianca just winning the title back.302Winner: Charlotte FlairHear me out on this; Charlotte wins which can lead to Bianca Belair chasing her until WM 40 to complete the “I beat all 4 horsewoman storyline.” It’s not the worst booking in the world and would be more interesting than Bianca just winning the title back. https://t.co/b0txPXbRt1पूर्व WWE विमेंस शार्लेट फ्लेयर ने अपने करियर में लगभग हर बड़े मुकाम को हासिल किया है। वो कई बार विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। वो लगातार टाइटल पिक्चर का हिस्सा रही हैं। इसी वजह से वो Money in the Bank मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं।वो कई बार लैडर मैच का हिस्सा रही हैं। ऐसे में वो एक बार फिर इस मैच का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी और इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने की कोशिश करेंगी। अभी वो ब्रेक पर चल रही हैं और ऐसे में आने वाले सालों में उन्हें Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने का चांस मिल सकता है।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसRoman Reigns@WWERomanReignsIt’s lonely at the top. #TribalChief #SmackDown @HeymanHustle @WWESoloSikoa455595596It’s lonely at the top. #TribalChief #SmackDown @HeymanHustle @WWESoloSikoa https://t.co/fZhl4mg3MUरोमन रेंस 1000 दिनों से ज्यादा समय से यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इसके अलावा रोमन रेंस ने WWE की लगभग हर चैंपियनशिप को जीता है लेकिन वो Money in the Bank नहीं जीत पाए हैं। हालांकि, वो Money in the Bank मैच का हिस्सा सिर्फ एक बार ही बने हैं।ट्राइबल चीफ 2015 में Money in the Bank का हिस्सा बने हैं। उस मैच में शेमस ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था और उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को रोमन रेंस पर ही कैश-इन किया था। रोमन रेंस ने तब WWE चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के चोटिल होने के बाद जीती थी। हालांकि, रोमन भी अपने करियर में एक बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जरूर जीतना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।