3 सबसे बड़े धोखे जो WWE Survivor Series में देखने को मिल चुके हैं

survivor series betrayals wwe
WWE Survivor Series इतिहास के सबसे बड़े धोखे

WWE Survivor Series: WWE में इन दिनों सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें वॉरगेम्स बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा, लेकिन ये इवेंट करीब साढ़े 3 दशकों से फैंस के लिए मनोरंजन का स्रोत बना रहा है। आमतौर पर बड़े इवेंट्स को यादगार बनाने के लिए उनमें धोखे वाले सैगमेंट्स को बुक कर दिया जाता है।

Ad

कई बार 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैचों में, वहीं कुछ मौकों पर टैग टीम मैच और सिंगल्स मैचों के दौरान भी रेसलर्स को धोखा मिलते देखा गया है। इस आर्टिकल में आइए WWE Survivor Series के इतिहास में हुए सबसे बड़े धोखों के बारे में जानते हैं।

#)Paul Heyman ने दिया था Brock Lesnar को धोखा - WWE Survivor Series 2002

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में मेन रोस्टर पर कदम रखा था और पॉल हेमन उनके मैनेजर हुआ करते थे। वो कुछ समय बाद ही WWE चैंपियन बन चुके थे और 2002 के अंतिम महीनों में द बिग शो उनके बड़े दुश्मन के रूप में उभर कर सामने आए। इसी कारण Survivor Series 2002 में द बीस्ट को बिग शो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था।

इस मैच को उस लम्हे के लिए याद किया जाता है जब पॉल हेमन ने लैसनर को धोखा देकर द बिग शो को चैंपियन बनने में मदद की थी। जब लैसनर ने एफ-5 लगाने के बाद बिग शो को पिन करने का प्रयास किया तब हेमन ने रेफरी को रिंग से बाहर खींच कर सबको चौंका दिया था।

#)द शील्ड का हुआ मिनी रीयूनियन - WWE Survivor Series 2016

youtube-cover
Ad

2016 में हुए WWE Draft में एक तरफ रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को Raw रोस्टर में भेजा गया, वहीं डीन एम्ब्रोज़ को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। कुछ महीनों बाद जब Survivor Series 2016 का बिल्ड-अप शुरू हुआ तो 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में एम्ब्रोज़ अपने पुराने साथियों के खिलाफ खड़े हुए थे।

उस समय एजे स्टाइल्स भी टीम SmackDown का हिस्सा थे, जिनकी सिंगल्स स्टोरीलाइन एम्ब्रोज़ से चल रही थी। एम्ब्रोज़ पहले ही एलिमिनेट हो चुके थे, लेकिन एक मौके पर उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ आकर स्टाइल्स को ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया था। एम्ब्रोज़ द्वारा टीम SmackDown को मिले इस धोखे और द शील्ड के मिनी रीयूनियन को क्राउड ने खूब इंजॉय किया था। इसके बावजूद टीम Raw को इस मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

#)कर्ट एंगल ने द आलायंस को धोखा दिया - WWE Survivor Series 2001

youtube-cover
Ad

साल 2001 में WWE ने WCW को खरीद लिया था, जिसके बाद शेन मैकमैहन ने WCW को अपने अंडर लेने का दावा किया। विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन की बाप-बेटे की लड़ाई दिलचस्प बनती जा रही थी, इसलिए WWE Survivor Series 2001 के लिए टीम WWE (विंस) vs द अलायंस (शेन मैकमैहन) मैच को बुक किया गया और मुकाबले को जीतने वाली टीम को कंपनी का पूरा कंट्रोल मिलने वाला था।

इस मुकाबले में कर्ट एंगल द अलायंस का साथ दे रहे थे और वो कुछ समय बाद ही एलिमिनेट हो गए। मैच में एक समय रेफरी डाउन हो चुका था, तभी कर्ट एंगल दोबारा बाहर आए तो सबको चौंका कर अपने ही साथी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पर अटैक करते हुए टीम WWE को जीत दिलाने में मदद की थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications