John Cena के अलावा 3 सबसे शॉकिंग हील टर्न जो WWE में पिछले कुछ सालों में हुए, जिससे फैंस भी रह गए हक्के-बक्के!

Ujjaval
जॉन सीना के अलावा बड़े हील टर्न हुए हैं (Photo: WWE.com & SK Wrestling X)
जॉन सीना के अलावा बड़े हील टर्न हुए हैं (Photo: WWE.com & SK Wrestling X)

Most Shocking Heel Turns Apart John Cena: WWE में हर एक सुपरस्टार को कैरेक्टर पर काफी ज्यादा ध्यान देना होता है। प्रो रेसलिंग में सुपरस्टार्स हील का गिमिक निभाते हैं, या बेबीफेस के तौर पर नज़र आते हैं। WWE में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जो टॉप बेबीफेस थे लेकिन उन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करके हील टर्न लिया। हाल ही में जॉन सीना (John Cena) ने बड़ा कदम उठाया। वो Elimination Chamber में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को धोखा देते हुए द रॉक के साथ जुड़ गए

Ad

जॉन फैंस के पसंदीदा स्टार रहे हैं और उनका रिटायरमेंट टूर चल रहा है। इसी वजह से किसी ने उनके विलेन बनने के बारे में नहीं सोचा था। पिछले कुछ सालों में भी इस तरह के हील टर्न हुए हैं। इस आर्टिकल में हम जॉन सीना के अलावा 3 सबसे शॉकिंग हील टर्न के बारे में बात करेंगे, जो WWE में पिछले कुछ सालों में हुए और फैंस भी यह देखकर हक्के-बक्के रह गए।

3- WWE दिग्गज द रॉक का हील टर्न लेना सभी को हक्का-बक्का कर गया

youtube-cover
Ad

द रॉक ने सालों पहले ही हॉलीवुड के लिए WWE को छोड़ दिया था। बीच में उन्होंने कई बार अपीयरेंस दी और लगातार दो साल WrestleMania में मैच भी लड़े लेकिन रॉक उस समय बेबीफेस थे। रॉक पूरी दुनिया में फेमस हैं और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो के जाने वाले अमेरिकी हैं। इसी वजह से रॉक अपनी इमेज को लेकर बहुत सीरियस थे और फैंस को कभी नहीं लगा था कि उनका हील टर्न देखने को मिल जाएगा।

पिछले साल उन्होंने रोमन रेंस से लड़ने के लिए वापसी की। फैंस उन्हें नहीं, बल्कि कोडी रोड्स को असली ट्राइबल चीफ के खिलाफ देखना चाहते थे। इसी के बाद रॉक का कैरेक्टर आखिर बदल गया। उन्होंने WrestleMania XL किकऑफ शो में कोडी रोड्स पर थप्पड़ जड़ते हुए अपना हील टर्न लिया और फैंस को चौंका दिया। रॉक इसके बाद फाइनल बॉस गिमिक में नज़र आए। रॉक के ही इस कैरेक्टर चेंज के चलते आखिर जॉन सीना भी 21 साल बाद विलेन बने।

2- WWE स्टार सैथ रॉलिंस का द शील्ड को धोखा देना

youtube-cover
Ad

2012 के Survivor Series इवेंट में द शील्ड ने धमाकेदार डेब्यू किया था। इस ग्रुप के सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर शानदार काम किया और वो बहुत जल्दी अपना नाम बनाने में सफल हुए। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती, वहीं डीन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने में सफल हो गए। तीनों ही सदस्यों को एक-दूसरे पर बहुत ज्यादा विश्वास था।

सैथ रॉलिंस ने इस विश्वास को तोड़ दिया। 2014 में एवोल्यूशन के साथ स्टोरी में शील्ड का पलड़ा भारी रहा। इसके बाद कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद नहीं थी। Payback 2014 के बाद Raw में सैथ ने ट्रिपल एच के साथ जुड़ने का फैसला किया और रोमन रेंस-डीन एम्ब्रोज़ पर हमला करके उन्हें धोखा दे दिया। इसे इतिहास के सबसे ज्यादा दिल तोड़ देने वाले धोखों में से एक माना जाता है।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस के हील टर्न ने रेसलिंग जगत को बदल दिया

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस असल में विंस मैकमैहन के फेवरेट सुपरस्टार थे और वो उन्हें कंपनी का अगला टॉप स्टार बनाना चाहते थे। रोमन को मैकमैहन ने बेबीफेस के रूप में बहुत पुश देने की कोशिश की लेकिन फैंस का सपोर्ट नहीं मिला। इसी के चलते रोमन का आखिर SummerSlam 2020 में हील टर्न देखने को मिल गया। उन्होंने वापसी करते हुए अपना खतरनाक रूप दिखाया और फिर पॉल हेमन के साथ जुड़ गए।

रोमन रेंस ने ट्राइबल चीफ गिमिक की शुरुआत की। इस कैरेक्टर चेंज ने रेंस की किस्मत हमेशा के लिए बदल दी। रोमन टॉप पर आ गए और उन्होंने दिग्गजों को हराया। रेंस ने ऐतिहासिक फैक्शन ब्लडलाइन की शुरुआत की। उनका चैंपियनशिप 1316 दिनों का रहा। रेंस के हील टर्न की उम्मीद फैंस को नहीं थी और जब उनके कैरेक्टर में आखिर चेंज हुआ, तो फैंस हक्के-बक्के हो गए। हालांकि, बाद में रेंस और WWE के लिए ही यह फैसला सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications