3 सबसे बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिली हैं

WWE Raw के एपिसोड में कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw के एपिसोड में कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते ठीक-ठाक रहा। शो में कुछ स्टोरीलाइन्स आगे बढ़ीं और कुछ सरप्राइज भी देखने को मिले। रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने शो की शुरूआत की। उन्होंने जो बयान दिया उसके बाद सभी चौंक गए। उन्होंने कहा कि वो इंजरी के कारण अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को छोड़ रहीं हैं। मेन इवेंट में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने चैड गेबल को हराकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की। हालांकि, गेबल ने फिर सैमी के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया।

Ad

इसके अलावा शेमस ने लंबे समय बाद वापसी की और आईवार को हराया। ट्रिपल एच का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने Raw में नई टैग टीम चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की। नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स ने भी अपने सैगमेंट द्वारा सैथ रॉलिंस की तारीफ की और द रॉक पर निशाना साधा। जे उसो एक्शन में नज़र आए और उन्होंने फिन बैलर को हराया। विमेंस डिवीजन ने भी अच्छा काम किया। इन सभी चीजों के बावजूद शो में कुछ गलतियां देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम उन 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे जो नहीं होनी चाहिए थी।

#3 WWE Raw में लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को टैग टीम चैंपियनशिप कटेंडर बनने का मौका नहीं देना

Ad

आप सभी को पता है कि काइजर और विंची टैग टीम में कितना अच्छा काम करते हैं। ये बात शायद अभी तक कंपनी को पता नहीं चल पा रही है। WWE WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक लैडर मैच हुआ था। इस मुकाबले का हिस्सा भी काइजर और विंची नहीं थे। फैंस भी ये देखकर हैरानी में पड़ गए थे।

Raw में इस हफ्ते ट्रिपल एच ने ऑसम-ट्रुथ को नई वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप दी। इसके बाद एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के नए कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच होगा। सभी को लगा था कि मुकाबले का हिस्सा काइजर और विंची भी होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुकाबले में न्यू डे, DIY और क्रीड ब्रदर्स ने हिस्सा लिया। कंपनी इस मैच में काइजर और विंची को शामिल कर और भी बड़ा बना सकती थी। ये बहुत बड़ी गलती WWE द्वारा इस बार देखने को मिली।

#2 कोडी रोड्स का WWE Raw में नज़र आना

Ad

Raw में कोडी रोड्स का इस हफ्ते सैगमेंट देखने को मिला। ऐसा लगा कि उन्होंने अपने प्रोमो के जरिए समय की बर्बादी की। उनकी ये बुकिंग शायद बहुत कम लोगों को पसंद आई होगी। WrestleMania XL में उन्होंने रोमन रेंस को हराया था। अब वो कंपनी के नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। आप सभी को पता है कि ये टाइटल हमेशा SmackDown में रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो कोडी रोड्स का रेड ब्रांड में आना कुछ अच्छा नहीं था।

WWE को कोडी रोड्स की बुकिंग पर अब ज्यादा ध्यान देना होगा। रेंस चार साल तक चैंपियन रहे थे और वो ज्यादातर ब्लू ब्रांड में ही नज़र आए। कोडी को भी अब SmackDown के लिए ही बुक करना चाहिए। इस हफ्ते कोडी की खराब बुकिंग कर कंपनी ने बहुत बड़ी गलती की।

#1 WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर का सीएम पंक को एड्रेस ना करना

Ad

WrestleMania XL में सीएम पंक की वजह से ड्रू मैकइंंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए थे। पिछले हफ्ते Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच देखने को मिला था। मैकइंटायर इस मुकाबले को जीतने वाले थे लेकिन सीएम पंक ने उनका पांव खींच दिया और वो मुकाबला हार गए। इतने बड़े बवाल के बाद लगा था कि इस हफ्ते मैकइंटायर खास सैगमेंट के जरिए पंक के ऊपर तंज कसेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उम्मीद ये भी की जा रही थी कि सीएम पंक रेड ब्रांड में आएंगे लेकिन कुछ भी देखने को नहीं मिला। मैकइंटायर ने बैकस्टेज सैगमेंट में अपना थोड़ा गुस्सा दिखाया। अगर आपको इन दोनों की राइवलरी खास अंदाज में बिल्ड करनी है तो फिर इस हफ्ते भी सैगमेंट होना चाहिए था। कंपनी द्वारा ड्रू की ये बुकिंग बहुत बड़ी गलती थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications