Raw: WWE Backlash से पहले रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड शानदार रहा। फैंस को कुछ मजेदार चीजें यहां देखने को मिलीं। ड्राफ्ट के राउंड भी देखने को मिले। शो में कुछ धमाकेदार मुकाबले भी हुए। शो की शुरूआत विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच ने की। उनके सैगमेंट में लिव मॉर्गन और नाया जैक्स ने दखलअंदाज की। गुंथर और ज़ेवियर वुड्स के बीच भी धमाकेदार मैच हुआ। गुंथर ने जीत हासिल की। यूएस चैंपियन लोगन पॉल का सैगमेंट भी देखने को मिला। उनके सैगमेंट में काफी बवाल मचा और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लंबे समय बाद वापसी की। सैमी ज़ेन और ब्रॉन्सन रीड के बीच भी मैच हुआ। मुकाबले का नतीजा नहींं निकल पाया। ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक की कहानी भी आगे बढ़ी। दोनों के सैगमेंट देखने को मिले। नाया ज़ैक्स और लिव मॉर्गन के बीच भी मुकाबला हुआ। लिव ने जीत हासिल की। विमेंस डिवीजन ने भी इस बार अच्छा काम किया। वहीं मेन इवेंट में जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना) का मुकाबला जे उसो, एंड्राडे और रिकोशे के साथ हुआ। जे उसो की टीम ने जीत हासिल की। शानदार चीजों के बाद भी शो में कुछ गलतियां देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम उन 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे जो नहीं होनी चाहिए थी।#3 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद डेमियन प्रीस्ट को पहले मैच में हार के लिए बुक करनाRaw के एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को बड़ा झटका लगा। शायद इस बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। मेन इवेंट में उन्हें अपनी टीम जजमेंट डे के साथ हार का सामना करना पड़ा। आप सभी को पता है कि रेड ब्रांड का टॉप टाइटल उनके पास है, इसके बावजूद उन्हें हार के लिए बुक किया गया।WWE द्वारा की गई इस गलती से प्रीस्ट के करियर को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा टाइटल के सम्मान में भी कमी आ सकती है। आपको बता दें WrestleMania XL में प्रीस्ट ने चैंपियनशिप हासिल की थी और उसके बाद से ये उनका पहला मुकाबला था। #2 WWE ड्राफ्ट में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर को बहुत लेट पिक किया गया View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में भी कंपनी ने कुछ बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट में काफी देर में पिक किया था। Raw के शो में भी ये गलती देखने को मिली। आप सभी को पता है रेड ब्रांड में इस समय सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर सबसे बड़े सुपरस्टार्स के रूप में काम कर रहे हैं। कंपनी ने इन दोनों को ही देर में पिक किया। पंक को दूसरे और मैकइंटायर को तीसरे राउंड में चुना गया। कंपनी ने ये एक ऐसी गलती की है, जिससे इन दोनों सुपरस्टार्स की पॉपुलैरिटी पर फर्क पड़ सकता है।#1 WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच फ्यूड के संकेत देनारे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो की राइवलरी को अब शायद ही कोई देखना चाहेगा। WrestleMania 39 में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। WrestleMania 40 में भी टैग टीम मैच में ये दोनों नज़र आए थे।कंपनी ने Raw में एक बार फिर इन दोनों के बीच राइवलरी के संकेत दे दिए हैं। ये बड़ी गलती WWE द्वारा इस बार देखने को मिली। दरअसल बैकस्टेज रे मिस्टीरियो और LWO ने Raw में ड्राफ्ट होने को लेकर खुशी जताई। इसके बाद डॉमिनिक वहां पर आए। उन्होंने रे को धमकी दी। हालांकि, बाद में डॉमिनिक को ही बेइज्जती झेलनी पड़ी थी। WWE को अब इनकी फ्यूड पूरी तरह खत्म कर देनी चाहिए, वरना आगे जाकर नुकसान सहना पड़ सकता है।