3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE Backlash France 2024 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में देखने को मिली

WWE SmackDown में इस हफ्ते कौन सी बड़ी गलतियां देखने को मिली?
WWE SmackDown में इस हफ्ते कौन सी बड़ी गलतियां देखने को मिली?

WWE SmackDown Mistakes: Backlash France 2024 से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अच्छा रहा। कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले और प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बिल्डअप भी हुआ।

Ad

शो की शुरूआत में 8 विमेन टैग टीम मैच हुआ। जिसमें बेली, जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने जीत हासिल की। न्यू कैच रिपब्लिक और ऑथर्स ऑफ पेन के बीच भी धमाकेदार मुकाबला हुआ। रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के सैगमेंट में भी काफी बवाल देखने को मिला। दोनों का सोलो सिकोआ और टामा टोंगा के साथ जबरदस्त ब्रॉल हुआ।

एलए नाइट भी एक्शन में दिखाई दिए और उन्होंने एंजल को हराया। स्ट्रीट प्रॉफिट्स और ऑस्टिन थ्योरी, ग्रेसन वॉलर के बीच टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी हुआ। थ्योरी और वॉलर ने अपने टाइटल रिटेन किए। शो के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स का सैगमेंट हुआ। खैर शानदार शो के बावजूद SmackDown में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।

#3 WWE विमेंस चैंपियन बेली को 8 विमेन टैग टीम मैच में ज्यादा तवज्जो नहीं देना

Ad

किसी सुपरस्टार ने पिछले महीने WWE WrestleMania 40 के मंच पर टाइटल जीता हो और उसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी जा रही हो तो सभी को बुरा लगेगा। कुछ ऐसा ही बेली के साथ SmackDown के एपिसोड में हुआ।

शो की शुरूआत में टिफनी स्ट्रैटन, ओस्का, कायरी सेन और डकोटा काई का मुकाबला बेली, जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर और नेओमी के साथ हुआ। देखा जाए तो इन सभी सुपरस्टार्स में से सबसे बड़ा नाम अभी के हिसाब से बेली का है। मुकाबले में वो पीछे-पीछे ही नज़र आईं, जबकि ब्लेयर और कार्गिल को ज्यादा स्पॉटलाइट मिली। ब्लेयर ने डकोटा काई को KOD देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। ये काम बेली को करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी द्वारा बहुत बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली।

#2 WWE SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन जैसी तगड़ी टीम का चीटिंग से जीतना

Ad

ऑथर्स ऑफ पेन के एकम और रेज़ार को देखकर कोई सोचेगा कि वो जीत हासिल करने के लिए चीटिंग कर सकते हैं। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल ऑथर्स ऑफ पेन का मुकाबला न्यू कैच रिपब्लिक के साथ हुआ।

एकम और रेज़ार का बॉडी साइज पीट डन और टाइटल बेट के मुकाबले बहुत ज्यादा है। फिर भी दोनों ने जीत हासिल करने के लिए स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस का सहारा लिया। ऑथर्स ऑफ पेन को यहां पर आसानी से जीत हासिल करनी चाहिए थी, जिससे उनका दबदबा और बढ़ जाता। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और कंंपनी द्वारा ये बहुत बड़ी गलती देखने को मिली।

#1 WWE SmackDown में लगातार दूसरे हफ्ते कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच ब्रॉल नहीं हुआ

Ad

Backlash France 2024 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। इस हफ्ते भी मेन इवेंट में दोनों का सैगमेंट हुआ।

दोनों हफ्ते लगभग एक ही जैसे रहे। दोनों ने एक-दूसरे को हराने का दावा किया। कोडी और एजे के बीच बिल्कुल भी ब्रॉल देखने को नहीं मिला। जबकि, फैंस ने इस चीज की खूब उम्मीद लगाई थी। इस हफ्ते अगर सैगमेंट में एक्शन देखने को मिलता तो मजा आता। कंपनी द्वारा ये बहुत बड़ी गलती देखने को मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications