Champion vs Champion Matches Can Blockbuster: WWE में किसी भी सुपरस्टार के लिए चैंपियन बनना काफी बड़ी होती है। देखा जाए तो चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार्स अक्सर लाइमलाइट में आ जाते हैं और उन्हें बेहतरीन स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जाता है। बता दें, पहले Survivor Series में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई हुआ करती थी और उस वक्त इस इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मुकाबले कराए जाते थे। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी भविष्य में इस मैच को वापस लेकर आती है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े चैंपियन vs चैंपियन मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE में कराना धमाकेदार साबित हो सकता है।3- WWE में जे उसो vs एलए नाइट मैच धमाकेदार साबित हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजे उसो पिछले हफ्ते Raw में ब्रॉन ब्रेकर को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। वहीं, एलए नाइट SummerSlam में लोगन पॉल को हराकर चैंपियन बने थे। जे और एलए की फैंस के बीच लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें चैंपियन बनाया गया है। इसके अलावा मेन इवेंट जे का 'यीट' और नाइट का 'Yeah' डायलॉग फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है।यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच चैंपियन vs चैंपियन मुकाबला कराना मजेदार साबित हो सकता है। इस संभावित फिउड के दौरान यह देखना रोचक होगा कि एलए नाइट और जे उसो में से किसे फैंस का ज्यादा सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इस बात पर भी निगाहें होंगी कि जे और नाइट में से कौन मैच जीतकर खुद को बेहतर चैंपियन साबित कर पाता है।2- WWE में ब्लडलाइन और जजमेंट डे की टक्कर होने पर कौन मारेगा बाजी? ब्लडलाइन ने मौजूदा समय में SmackDown में जबकि जजमेंट डे ने Raw में दबदबा बना रखा है। यही नहीं, ब्लडलाइन मेंबर्स टामा टोंगा और टांगा लोआ WWE टैग टीम चैंपियनशिप होल्ड कर रहे हैं। वहीं, जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के पास वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद है।देखा जाए तो ये दोनों ही फैक्शंस चीटिंग और बाहरी दखल के जरिए मैच जीतने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि टोंगा ब्रदर्स और बैलर-जेडी के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच होता है तो दोनों ही टीमों के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि यह जबरदस्त मुकाबला साबित हो सकता है।1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का होगा आमना-सामना?मेंस Royal Rumble 2022 मैच के अंत में गुंथर और कोडी रोड्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। इसके बाद कोडी ने रिंग जनरल को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था। इसके बाद से ही सभी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखना चाहते हैं। रोड्स मौजूदा समय में SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं।वहीं, गुंथर Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में अपने करियर के शिखर पर पहुंच चुके हैं। देखा जाए तो ये दोनों ही बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स को हराना काफी मुश्किल काम है। यही कारण है कि गुंथर vs कोडी रोड्स का मैच ब्लॉकबस्टर साबित हो सकता है।