3 नतीजे जो WWE Survivor Series में CM Punk के साथ टीम बनाने से Roman Reigns को भुगतने पड़ सकते हैं

WWE
WWE Survivor Series 2024 में होगा धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

Consequences Roman Reigns Can Face Teaming With CM Punk: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड काफी शानदार रहा। पॉल हेमन और सीएम पंक ने वापसी की। Survivor Series 2024 में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम के 5वें मेंबर पंक होंगे। पंक की धमाकेदार वापसी हेमन ने कराई। द बेस्ट इन द वर्ल्ड का असली ब्लडलाइन के साथ जुड़ना काफी चौंकाने वाली चीज है। रोमन की टीम अब काफी मजबूत हो गई है। इस आर्टिकल में हम उन तीन नतीजों के बारे में बात करेंगे जो पंक के साथ टीम बनाने से असली ट्राइबल चीफ को भुगतने पड़ सकते हैं।

Ad

#3 WWE Survivor Series में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस को हो सकता है नुकसान

Ad

द उसोज़ और सैमी ने सैथ रॉलिंस को असली ब्लडलाइन का साथ देने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। रॉलिंस ने कहा कि वो किसी भी स्थिति में रोमन रेंस का साथ नहीं देंगे। पंक भी सैथ के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक हैं।

पंक और रोमन अब साथ काम करेंगे। हो सकता है कि Survivor Series 2024 में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में रॉलिंस एंट्री कर बवाल मचाएं। पंक के ऊपर वो अटैक कर सकते हैं। इससे असली ब्लडलाइन की हार हो सकती है। वहां से फिर पंक और रॉलिंस की राइवलरी आगे देखने को मिल सकती है।

#2 WWE दिग्गज द रॉक हो सकते हैं रोमन रेंस से नाराज

Ad

रोमन रेंस के सीएम पंक के साथ जुड़ने का एक और संभावित परिणाम द रॉक को नाराज करने की संभावना है। WWE Bad Blood में रेंस ने कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा था। उस बात से भी संभवत: रॉक खुश नहींं होंगे।

अब पंक को रेंस अपने साथ ला रहे हैं तो रॉक इस चीज को धोखे के रूप में देख सकते हैं। इस तनाव के कारण रॉक को असली ब्लडलाइन के खिलाफ जाना पड़ सकता है। इस तरह का कदम रोमन और रॉक के बीच एक शोडाउन मुकाबले का रास्ता बना सकता है।

#1 WWE दिग्गज पॉल हेमन, सीएम पंक के साथ जुड़ सकते हैं

Ad

सीएम पंक भी पॉल हेमन गाय हैं। ये ही कारण है कि वो WarGames मैच में रोमन रेंस का साथ देने के लिए राजी हुए। हालांकि, अगर पंक और रोमन के बीच टक्कर होती है तो फिर पॉल हेमन की स्थिति विवाद का एक खास मुद्दा बन सकती है।

ऐसा हुआ तो फिर असली ब्लडलाइन के पास पॉल हेमन को खोने का जोखिम होगा। रोमन अगर थोड़ा भी गलत व्यव्हार हेमन के साथ करेंगे तो फिर वो पंक के साथ जा सकते हैं। वहीं अगर पंक के साथ हेमन पक्षपात करते हैं तो रेंस इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications