3 मौजूदा सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE WrestleMania में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है

Ujjaval
WrestleMania में कुछ स्टार्स को जीत नहीं मिल पाई है (Photo: WWE.com)
WrestleMania में कुछ स्टार्स को जीत नहीं मिल पाई है (Photo: WWE.com)

Current Stars Not Won Any Match WrestleMania: WWE का मौजूदा रोस्टर काफी शानदार है और कई बड़े स्टार्स कंपनी में अपनी स्किल्स दिखाते हैं। रेसलर्स और फैंस दोनों को साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) का इंतजार रहता है। इस शो में कई तगड़े नज़र आते हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार्स का WrestleMania में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वो बड़े मैच जीते हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं, जिन्हें अब तक ग्रेंडेस्ट स्टेज पर जीत नहीं मिली है। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने WWE WrestleMania प्रीमियम लाइव इवेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।

Ad

3- WWE स्टार अंकल हाउडी ने WrestleMania में एक भी मैच नहीं जीता है

youtube-cover
Ad

अंकल हाउडी ने पहले WWE में बो डैलस नाम से काम किया और वो लोअर मिड कार्ड स्टार के रूप में सफल रहे। हालांकि, WrestleMania में अब तक उन्होंने एक मैच नहीं जीता है। डैलस ने अपने करियर में अब तक 4 बार साल के सबसे बड़े इवेंट में हिस्सा लिया है। कई लोग यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि डैलस ने WrestleMania में अपनी चारों अपीयरेंस आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में दी है।

इन सभी मौकों पर ही डैलस को असफलता का सामना करना पड़ा है। उम्मीद है कि अंकल हाउडी गिमिक में वो आगे जाकर WrestleMania में पहली जीत प्राप्त करेंगे। मौजूदा समय में हाउडी एक्शन से पूरी तरह से दूर हैं और वो WrestleMania 41 में शायद ही नज़र आएंगे। उनकी वापसी को लेकर भी मौजूदा समय में कोई अपडेट नहीं सामने आया है।

2- WWE WrestleMania में चैड गेबल को एक जीत भी नहीं मिल पाई है

youtube-cover
Ad

चैड गेबल ने अब तक 5 बार WrestleMania में मैच लड़ा है लेकिन कभी उनकी जीत नहीं हुई है। गेबल ने WrestleMania 33, 34 और 35 में बैटल रॉयल मैचों में हिस्सा लिया और सभी में उनके हाथ निराशा ही लगी। WrestleMania 38 में चैड गेबल और उनके पूर्व दोस्त ओटिस ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में हिस्सा लिया था लेकिन वो टाइटल पर कब्जा नहीं जमा पाए।

रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल ने वहां अपनी चैंपियनशिप रिटेन रखी थी। WrestleMania 39 में चैड गेबल और ओटिस को फैटल 4 वे टैग टीम शोकेस मैच में हार मिली थी। चैड तगड़े स्टार हैं और फैंस उन्हें आगे बड़े इवेंट में जीतते हुए देखना चाहेंगे। गेबल अभी अमेरिकन मेड के लीडर के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें भविष्य में बड़ा पुश मिल सकता है।

1- WWE WrestleMania में ज़ेवियर वुड्स को कभी जीत नहीं मिली है

youtube-cover
Ad

ज़ेवियर वुड्स WWE के टैग टीम डिवीजन के सबसे सफल स्टार्स में से एक हैं और WrestleMania में बड़े-बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं। अब तक वो 6 बार साल के सबसे बड़े शो का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें कभी जीत नहीं मिली है। WrestleMania 30 और 31 में वुड्स ने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में जगह बनाई लेकिन जीत नहीं पाए। WrestleMania 32 में वुड्स ने न्यू डे के सदस्य के रूप में लीग ऑफ नेशंस का सामना किया लेकिन उन्हें हार मिली।

WrestleMania 37 में ज़ेवियर और उनके पार्टनर कोफी किंग्सटन अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स-ओमोस से हार गए। WrestleMania 38 में ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने वुड्स और किंग्सटन को हराया। WrestleMania XL में उन्हें टैग टीम टाइटल के लिए हुए लैडर मैच में हार मिली। ज़ेवियर वुड्स को फैंस जरूर ही एक बार तो WrestleMania में जीतते हुए देखना पसंद करेंगे। मौजूदा समय में ज़ेवियर और कोफी हील के रूप में काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications