Current Stars Tough Competition Mic John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है और उन्हें फैंस हमेशा से पसंद करते हैं। सीना एक कम्पलीट स्टार हैं और माइक स्किल्स के मामले में उन्हें पराजित करना आसान नहीं है। कुछ ही स्टार्स आज तक सीना के लेवल पर पहुंच पाए हैं। मौजूदा रोस्टर में कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो उनकी बराबरी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WWE दिग्गज जॉन सीना को माइक पर कड़ी टक्कर दे सकते हैं। 3- WWE चैंपियन कोडी रोड्स टॉप लेवल पर आ चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और 2022 में वापसी के बाद से उनके अंदर काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वो पहले से काफी गुना बेहतर हुए हैं। हालांकि, एक चीज है, जिस मामले में रोड्स शुरुआत से अच्छे हैं, वो है माइक स्किल्स। इस चीज में रोड्स ने अपने पहले WWE रन के दौरान भी अच्छा काम किया। कोडी रोड्स समय के साथ और अनुभवी हो चुके हैं। रोड्स ने इस साल द रॉक और रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन के दौरान अपनी प्रोमो स्किल्स द्वारा प्रभावित किया। उन्होंने दोनों को कड़ी टक्कर दी और इससे एक चीज क्लियर हो गई कि रिंग में जिस तरह से रोड्स को हराना मुश्किल है, उसी तरह माइक पर भी उन्हें पराजित करना बेहद कठिन काम है। वो मौजूदा समय में जॉन सीना को हर मामले में कड़ी टक्कर दे सकते हैं, भले ही प्रोमो स्किल्स क्यों नहीं हो। सीना अगले साल के अंत में रिटायर होने वाले हैं लेकिन इससे पहले उनकी रोड्स के साथ एक प्रॉपर स्टोरीलाइन सभी देखना चाहेंगे। 2- रोमन रेंस WWE दिग्गज जॉन सीना के लेवल पर आ चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने पिछले कुछ सालों में खुद के अंदर काफी ज्यादा सुधार किया है। पहले वो माइक पर इतने अच्छे नहीं थे लेकिन मौजूदा समय में उन्हें किसी भी स्टार के लिए पछाड़ पाना आसान नहीं है। 2017 में जब रोमन रेंस की जॉन सीना के साथ दुश्मनी चली थी, उस समय दोनों कई बार प्रोमो सैगमेंट में आमने-सामने आए। लगभग हर बार जॉन सीना का पलड़ा भारी रहा। सीना से बातचीत के दौरान एक बार रोमन घबराहट में अपनी लाइन भी भूल गए थे। हालांकि, जब 2021 में दोनों के बीच फिर से दुश्मनी देखने को मिली, तो रोमन रेंस के अंदर काफी बड़ा बदलाव दिखा। वो माइक पर काफी शानदार हो गए और जॉन सीना को उन्होंने इसी बीच कड़ी टक्कर दी। रोमन ने सिर्फ सीना ही नहीं, बल्कि ऐज को भी प्रोमो सैगमेंट्स में पछाड़ा है। इससे पता चलता है कि समय के साथ रेंस में इतना ज्यादा सुधार देखने को मिल चुका है। 1- WWE दिग्गज सीएम पंक माइक पर भी 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' हैं View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक की माइक स्किल्स से फैंस जरूर परिचित होंगे। पंक की सफलता में एक बड़ा किरदार उनकी इस स्किल पर भी है। बेस्ट इन द वर्ल्ड को माइक द्वारा फैंस को कंट्रोल करने की कला पता है और कई बड़े दिग्गज भी उनके सामने माइक पर नहीं टिक पाए हैं। पंक और जॉन सीना का भी बहुत बड़ा इतिहास रहा है। सीएम पंक और जॉन सीना के बीच अलग-अलग मौकों पर शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली है। पंक ने ज्यादातर मौकों पर सीना की हार बात का मुंहतोड़ जवाब दिया है और इस मामले में उन्हें टक्कर दी है। कई बार तो पंक ने सीना को भी चुप भी करा दिया है। इससे पता चलता है कि पंक से भिड़ना किसी भी नए स्टार के लिए कितना घातक हो सकता है।