Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। वो इस समय डबल चैंपियन और उन्होंने खुद को सबसे बड़े स्टार के रूप में साबित भी किया है। वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वो करीब 1000 दिनों से चैंपियन हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ऐसे पहले स्टार नहीं हैं, जो एक साथ दो चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस की तरह WWE में डबल चैंपियन बन चुके हैं। 3- Roman Reigns के पूर्व साथी Seth Rollins (WWE और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)द शील्ड के अलग होने के बाद सैथ रॉलिंस अथॉरिटी से जुड़ गए थे। अथॉरिटी से जुड़ने के बाद उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ था। उन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। उन्होंने WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक कैश-इन भी किया था, जिसके बाद वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे।इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने थे। इस मैच में उन्होंने जॉन सीना को हराया था। इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि सैथ रॉलिंस एक नहीं, दो-दो बार ये कारनामा कर चुके हैं। 2018 में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वो डीन एम्ब्रोज़ के साथ टैग टीम चैंपियन बने थे।2- बैकी लिंच (Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)बैकी लिंच भी एक समय दो टाइटल्स को होल्ड कर चुकी हैं। 2018 में बैकी लिंच के हील टर्न ने उन्हें एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया था। इसके बाद वो विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार बन गई थी। उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता की वजह से ही WWE ने उन्हें एक बड़ा पुश दिया था।WrestleMania 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच का सामना SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और Raw विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी से हुआ था। ये पहला मौका था, जब WrestleMania में विमेंस मैच मेन इवेंट का हिस्सा बना था। इस मैच में बैकी लिंच ने इन दोनों स्टार्स को हराया था। जीतने के साथ वो Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन बन गई थीं।1- बेली (WWE विमेंस टैग टीम और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)Vinay Uteriya@VinayUteriya9@WWE @WWEUniverse @itsBayleyWWE @KairiSaneWWE @WWEAsuka @SashaBanksWWE The attack by @itsBayleyWWE on @KairiSaneWWE backstage forces @WWEAsuka to check on her friend ...@SashaBanksWWE is your NEW #WWERaw #WomensChampion via countout, and that means the #GoldenRoleModels have ALL THE GOLD!@WWE @WWEUniverse @itsBayleyWWE @KairiSaneWWE @WWEAsuka @SashaBanksWWE The attack by @itsBayleyWWE on @KairiSaneWWE backstage forces @WWEAsuka to check on her friend ...@SashaBanksWWE is your NEW #WWERaw #WomensChampion via countout, and that means the #GoldenRoleModels have ALL THE GOLD! https://t.co/0r4mMG2WdbWWE के इतिहास में ऐसी बहुत कम महिलाएं रही हैं, जिन्होंने एक ही समय पर दो-दो चैंपियनशिप जीती हैं। बेली भी इस एक लिस्ट का हिस्सा हैं। बैकी लिंच ने 2019 में इस कारनामे को किया था। हालांकि, बेली को ये कारनामा करने में एक साल का समय लगा था।2019 में उन्होने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने साशा बैंक्स के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। इस मैच में उन्होंने एलेक्सा ब्लिस और निक्की क्रॉस को हराया था। बेली और बैंक्स ने मिलकर विमेंस डिवीजन को फैंस की गैरमौजूदगी में संभाला था। बेली WWE की पहली ऐसी फीमेल स्टार हैं, जिन्होंने सिंगल्स और टैग टीम चैंपियनशिप दोनों ही एक ही समय पर जीती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।