The Great Khali: WWE में द ग्रेट खली (The Great Khali) ने 2006 में डेब्यू किया था और कंपनी में आते ही उन्होंने तहलका मचा दिया था। उन्होंने आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बनने और कई दिग्गजों के साथ रिंग शेयर करने की उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने अपने करियर में कई लंबे और तगड़े रेसलर्स का सामना करते हुए उन्हें हराया भी है।हालांकि खली अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन मौजूदा WWE रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो खली को रिंग में टक्कर दे सकते थे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 मौजूदा जायंट WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिनका The Great Khali के साथ मुकाबला धमाकेदार रह सकता है।#)WWE में The Great Khali और Omos के बीच ताकत की भिड़ंत धमाकेदार रह सकती हैWrestle Tracker@wrestletracker1Omos thinks he is better than The Great Khali #WWE #TheGreatKhali pic.twitter.com/v4geL6keiw33441Omos thinks he is better than The Great Khali 👀#WWE #TheGreatKhali pic.twitter.com/v4geL6keiwप्रो रेसलिंग में अक्सर ऐसे रेसलर्स को आमने-सामने लाया जाता है, जिनके बॉडी साइज़ में बहुत बड़ा अंतर हो। वहीं एक समान शारीरिक ताकत और कद-काठी वाले रेसलर्स की भिड़ंत कई बार आइकॉनिक साबित होती आई हैं। The Great Khali और ओमोस की लंबाई 7 फुट से भी अधिक है और दोनों के पास ताकत की कोई कमी नहीं है।वो एक ही मूव में अपने प्रतिद्वंदी को धराशाई करने का दम रखते हैं। चूंकि लंबे रेसलर्स को अपनी जगह से हिला पाना बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन ओमोस अपनी ताकत के दम पर भारतीय प्रो रेसलिंग लिजेंड को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। एक जायंट रेसलर होते हुए भी ओमोस काफी एथलेटिक अंदाज में मूव्स लगाते हुए दिखाई देते हैं, इसलिए वो खली के साथ मैच को धमाकेदार और यादगार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते थे।#)ब्रॉन स्ट्रोमैनJaimezer@JaimezerBraun Strowman vs. The Great Khali! pic.twitter.com/lkbXTZsYbq2Braun Strowman vs. The Great Khali! pic.twitter.com/lkbXTZsYbqएक समय था जब ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने बॉडी फैट के कारण रिंग में तेजी से मूव नहीं कर पाते थे, लेकिन अब उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर खुद को WWE के सबसे फिट रेसलर्स में शामिल करवा दिया है। हालांकि स्ट्रोमैन लंबाई के मामले में The Great Khali के सामने छोटे पड़ सकते हैं, लेकिन ताकत के मामले में वो बड़े-बड़े दिग्गजों को हराते आए हैं।स्ट्रोमैन के रनिंग शोल्डर टैकल के सामने अच्छे-अच्छे रेसलर धराशाई हुए हैं। आपको याद दिला दें कि 2018 में हुए Greatest Royal Rumble में खली को स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले ने मिलकर एलिमिनेट किया था। उस एलिमिनेशन के आधार पर दोनों मॉन्स्टर सुपरस्टार्स का मैच बुक किया जा सकता था, जिसमें उनकी ताकत की टक्कर इस मुकाबले को दिलचस्प बना रही होती।#)गुंथरChris@the_chrisclutch@itsburgan’s dream match is Gunther vs. The Great Khali!1@itsburgan’s dream match is Gunther vs. The Great Khali!मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर को अपने खतरनाक फाइटिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है और चोप उनके सिग्नेचर मूव्स में से एक है। मगर आपको याद दिला दें कि कई साल पहले The Great Khali चोप्स लगाकर अपने प्रतिद्वंदियों की बुरी हालत किया करते थे। गुंथर की तुलना में खली का हाथ काफी बड़ा है, इसलिए उनके चोप्स का प्रभाव भी ज्यादा होगा।दोनों रेसलर्स द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गया हर एक चोप क्राउड के लिए मनमोहक दृश्य रह सकता था। वहीं द रिंग जनरल के पास भी ताकत की कोई कमी नहीं है, इसलिए वो खली को टक्कर देने और उन्हें हराने की भी काबिलियत रखते हैं। 2 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स की इस भिड़ंत को बुक किया गया होता तो इसे कोई भी मिस नहीं करता।