3 ड्रीम मैच जिनका साल 2025 में अब WWE में होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

WWE
इन मुकाबलों पर अब तलवार लटक चुकी है (Photo: WWE.com)

Dream Matches May Not Happen 2025: 2025 के दो महीने खत्म हो चुके हैं। WWE को अभी तक अच्छी सफलता मिली है। कई चीजों मे बदलाव देखने को मिला। जॉन सीना (John Cena) के हील टर्न के बाद तो परिस्थितियां और बदल चुकी हैं। WrestleMania 41 धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। मेगा इवेंट के लिए कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। आगे जाकर चीजें और ज्यादा रोचक होने वाली हैं। WWE द्वारा कुछ ड्रीम मैचों का आयोजन इस साल रद्द किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा होने से फैंस बहुत ज्यादा निराश होंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 ड्रीम मुकाबलों की बात करेंगे जिनका साल 2025 में अब WWE में होना बहुत मुश्किल लग रहा है।

Ad

#3 WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर और गुंथर का कब होगा मैच?

Ad

ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। WWE ने कुछ साल पहले इसके बीज भी बो दिए थे। पिछले साल SummerSlam में गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने और उसके बाद तो संभावनाएं और बढ़ गईं।

2025 में WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी असंभव लग रही है। हाल ही में जेनेल ग्रांट केस में लैसनर का ऑफिशियल तौर पर नाम आ गया है। अब WWE में उनकी एंट्री में बहुत समय लगने वाला है। इस लिहाज से देखा जाए तो लैसनर और गुंथर का मैच 2025 में नहीं हो पाएगा।

#2 साल 2025 में WWE में कोडी रोड्स और जेकब फाटू का मैच होना भी मुश्किल है

Ad

WWE द्वारा कई बार कोडी रोड्स और जेकब फाटू के बीच मैच के संकेत दिए जा चुके हैं। फैंस भी इसे देखना चाहते हैं। WrestleMania 41 में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

सीना मेगा इवेंट में कोडी को हराकर 17वीं बार चैंपियन बने सकते हैं। ऐसा हुआ तो उसके बाद कोडी और फाटू के बीच मैच का कोई मतलब नहीं रहेगा। WWE यूनिवर्स भी उत्साहित नहीं रहेगा। इस लिहाज से देखा जाए तो इनके बीच भी मुकाबला 2025 में होना काफी मुश्किल लग रहा है।

#1 WWE में रोमन रेंस और द रॉक का मैच अधर में लटक गया है

Ad

रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच की बातें कई सालों से चल रही है। पिछले साल WrestleMania में ये मुकाबला होने वाला था लेकिन कोडी रोड्स की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा। WrestleMania 41 में भी दोनों के बीच मैच संभव नहीं है।

फैंस दोनों के बीच मुकाबले को मेगा इवेंट में ही देखना चाहते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो 2025 में ये मुकाबला नहीं होगा। WWE में चीजें इतनी अलग हो गई हैं कि अब इनके बीच मैच की संभावनाएं धीरे-धीरे कम होती हुई दिख रही हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications