3 दुश्मनियां जिन्हें WWE Survivor Series 2020 के बाद समाप्त हो जाना चाहिए

ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन

WWE सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के 34वें संस्करण का लाखों-करोड़ों फैंस को इंतज़ार है क्योंकि इस इवेंट में कई धमाकेदार मुकाबलों के अलावा अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। रॉ या स्मैकडाउन, WWE की आखिर कौन सी ब्रांड बेहतर साबित होगी।

Ad

5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैचों के अलावा कई धमाकेदार चैंपियन vs चैंपियन मैच भी शो में देखे जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि कौन से सुपरस्टार्स अपनी ब्रांड को जीत की राह पर ले जाने में सफल होंगे और कितने सुपरस्टार्स असफल रहेंगे।

Ad

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सर्वाइवर सीरीज का बिल्ड-अप शानदार रहा है और इस दौरान एक से बढ़कर एक स्टोरीलाइंस फैंस को देखने को मिली हैं। उन्हीं स्टोरीलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 स्टोरीलाइंस के बारे में आपको बताने वाले हैं जो सर्वाइवर सीरीज के बाद पूरी तरह समाप्त हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में विलन बन सकते हैं

सैथ रॉलिंस vs मर्फी की स्टोरीलाइन WWE सर्वाइवर सीरीज में अंतिम रूप ले सकती है

Ad

सैथ रॉलिंस पिछले कुछ महीनों से WWE के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। उन्होंने अपनी एक टीम भी तैयार की लेकिन एक-एक कर अब उन्हें सब छोड़कर जा चुके हैं। अब मर्फी ने भी उनका साथ छोड़ दिया है और मिस्टीरियो फैमिली के साथ जा जुड़े हैं।

मर्फी इस समय रॉलिंस के खिलाफ खड़े हैं और इस बीच वो रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के प्यार में भी पड़ गए हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में WWE ने इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के संकेत दिए थे।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों WWE सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिलनी चाहिए

इस स्टोरीलाइन के समाप्त होने का एक कारण ये भी है कि रॉलिंस कुछ समय के लिए WWE से ब्रेक ले सकते हैं। क्योंकि उनकी पार्टनर बैकी लिंच प्रेग्नेंट हैं और फिलहाल की स्थिति को देखते हुए इस फ्यूड का समाप्त हो जाना ही बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में नहीं होनी चाहिए

ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन

Ad

साल 2020 में ड्रू मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। मौजूदा WWE चैंपियन हैं और इस साल कई महीने उन्होंने रैंडी ऑर्टन के दुश्मन के रूप में गुजारे हैं।

इस स्टोरीलाइन में रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स भी शामिल रहे। लेकिन अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि WWE इस स्टोरीलाइन को उम्मीद से ज्यादा लंबा खींच चुकी है।

वैसे भी अब ऑर्टन चौदहवीं बार WWE चैंपियन बनने की उपलब्धि भी प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए अब बेहतर होगा कि इस फ्यूड को और अधिक लंबा ना खींचा जाए।

लाना vs नाया जैक्स

Ad

पिछले कुछ हफ्तों से रॉ के एपिसोड्स में एक ही चीज लगातार देखने को मिलती रही है, वो है नाया जैक्स द्वारा लाना को अनाउंस टेबल पर पटकना। दोनों ही WWE सर्वाइवर सीरीज में विमेंस टीम रॉ का हिस्सा हैं।

लाना को इस टीम की सबसे कमजोर मेंबर के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस तरह का अटैक उन्हें एक कमजोर बेबीफेस सुपरस्टार के तौर पर प्रदर्शित कर रहा है। फैंस को उम्मीद होगी कि सर्वाइवर सीरीज में लाना अपना बदला पूरा कर इस स्टोरीलाइन को अंतिम रूप देंगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications