WWE सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के 34वें संस्करण का लाखों-करोड़ों फैंस को इंतज़ार है क्योंकि इस इवेंट में कई धमाकेदार मुकाबलों के अलावा अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। रॉ या स्मैकडाउन, WWE की आखिर कौन सी ब्रांड बेहतर साबित होगी।5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैचों के अलावा कई धमाकेदार चैंपियन vs चैंपियन मैच भी शो में देखे जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि कौन से सुपरस्टार्स अपनी ब्रांड को जीत की राह पर ले जाने में सफल होंगे और कितने सुपरस्टार्स असफल रहेंगे।Sunday. ... Who ya got?#SurvivorSeries @AustinCreedWins @TrueKofi @MontezFordWWE @AngeloDawkins pic.twitter.com/Ue3dHXGnww— WWE (@WWE) November 21, 2020इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सर्वाइवर सीरीज का बिल्ड-अप शानदार रहा है और इस दौरान एक से बढ़कर एक स्टोरीलाइंस फैंस को देखने को मिली हैं। उन्हीं स्टोरीलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 स्टोरीलाइंस के बारे में आपको बताने वाले हैं जो सर्वाइवर सीरीज के बाद पूरी तरह समाप्त हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में विलन बन सकते हैंसैथ रॉलिंस vs मर्फी की स्टोरीलाइन WWE सर्वाइवर सीरीज में अंतिम रूप ले सकती है View this post on Instagram A post shared by @dominik_35सैथ रॉलिंस पिछले कुछ महीनों से WWE के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। उन्होंने अपनी एक टीम भी तैयार की लेकिन एक-एक कर अब उन्हें सब छोड़कर जा चुके हैं। अब मर्फी ने भी उनका साथ छोड़ दिया है और मिस्टीरियो फैमिली के साथ जा जुड़े हैं।मर्फी इस समय रॉलिंस के खिलाफ खड़े हैं और इस बीच वो रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के प्यार में भी पड़ गए हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में WWE ने इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के संकेत दिए थे।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों WWE सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिलनी चाहिएइस स्टोरीलाइन के समाप्त होने का एक कारण ये भी है कि रॉलिंस कुछ समय के लिए WWE से ब्रेक ले सकते हैं। क्योंकि उनकी पार्टनर बैकी लिंच प्रेग्नेंट हैं और फिलहाल की स्थिति को देखते हुए इस फ्यूड का समाप्त हो जाना ही बेहतर होगा।ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में नहीं होनी चाहिए