3 फर्स्ट टाइम एवर मैच जो WWE को SummerSlam 2024 के लिए जरूर बुक करने चाहिए

WWE के यह मैच SummerSlam 2024 में जरूर बुक करने चाहिए (Photos: WWE.com)
WWE को यह मैच SummerSlam 2024 में जरूर बुक करने चाहिए (Photos: WWE.com)

First Time Matches Should Booked SummerSlam 2024: WWE का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2024) है। इस इवेंट में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपनी चैंपियनशिप को King of the Ring टूर्नामेंट के विजेता गुंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं WWE विमेंस चैंपियन बेली अपनी चैंपियनशिप को Queen of the Ring टूर्नामेंट की विजेता नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

Ad

इस इवेंट में अभी कुछ हफ्तों का समय है और कंपनी में कुछ बेहद अच्छी स्टोरी चल रही हैं। इस आधार पर कंपनी इस इवेंट में कुछ ऐसे मैच बुक कर सकती है, जो आज से पहले कभी नहीं हुए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 फर्स्ट टाइम एवर मुकाबलों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE को SummerSlam 2024 के लिए जरूर बुक करने चाहिए।

#3 रैंडी ऑर्टन और जेकब फाटू के बीच एक मैच WWE SummerSlam 2024 में अच्छा रहेगा

youtube-cover
Ad

जेकब फाटू ने WWE में आकर धमाल कर दिया था। वह सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन को ज्वॉइन करने वाले सबसे नए स्टार थे और Money in the Bank 2024 में अपने ग्रुप को कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ जीत दिलाने में इनका काफी अहम योगदान था

रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस इस समय द ब्लडलाइन के साथ फ्यूड कर रहे हैं। ऐसे में WWE रैंडी ऑर्टन और जेकब फाटू के बीच में मुकाबला बुक करके फैंस को पहली बार होने वाले एक मैच को देखने का मौका SummerSlam 2024 में दे सकती है। इस मुकाबले के साथ ही हमें रैंडी की चालाकी और जेकब की ताकत को आमने-सामने देखने का मौका मिलेगा, जो अच्छी बात है।

#2 WWE अपनी बड़ी टीम को तोड़ते हुए जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर के बीच में एक मैच बुक कर सकती है

youtube-cover
Ad

जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने Backlash 2024 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को काबुकी वॉरियर्स से जीता था, जिसे वह Clash at the Castle 2024 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में एल्बा फायर और आईला डौन के हाथों हार गई थीं। इस मैच में ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर भी शामिल थीं।

जेड और बियांका भले ही यह बात कर रहे हैं कि वह टैग टीम चैंपियनशिप जीतना चाहती हैं लेकिन क्या हो अगर कार्गिल अपनी पार्टनर को धोखा दे दें, और इनके बीच एक मैच हमें SummerSlam 2024 में देखने को मिल जाए। इसकी अभी कोई झलक नहीं मिली है लेकिन हमें आने वाले समय में होने वाले SmackDown एपिसोड पर ध्यान रखना होगा, ताकि यह पता चल सके कि क्या कंपनी ऐसा करेगी या नहीं।

#1 ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच मैच तो WWE SummerSlam 2024 में धमाल मचा देगा

youtube-cover
Ad

ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच में स्टोरी पिछले साल दिसंबर से चल रही है लेकिन फैंस को यह तब खास तौर पर नजर आई, जब मेंस Royal Rumble 2024 मैच में पंक अपना ट्राइसेप चोटिल कर बैठे और ड्रू ने कहा कि उन्होंने इसके लिए प्रार्थना की थी। इसके बाद से पंक ने ड्रू के लिए मुश्किलें कर रखी हैं और उनके चलते ही मैकइंटायर WrestleMania XL के बाद से अबतक चार बार टाइटल जीतने के मौके को गवां चुके हैं।

इनमें से सबसे हालिया तो Money in the Bank 2024 में सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट के बीच हो रहे मैच के दौरान हुआ था। ड्रू इस समय Money in the Bank 2024 में Raw जनरल मैनेजर पर किए गए अपने हमले के चलते सस्पेंडेड हैं लेकिन वह अगले हफ्ते Raw में नजर आएंगे। ऐसे में अगर सीएम पंक क्लियर हो जाते हैं तो हमें इनके बीच एक मैच SummerSlam 2024 में देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications