WWE में Cody Rhodes के 3 दोस्त जो उन्हें Kevin Owens के बाद दिल तोड़ देने वाला धोखा दे सकते हैं

WWE
क्या कोडी रोड्स को इन WWE स्टार्स द्वारा मिलेगा धोखा? (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can Betray Cody Rhodes: WWE Bad Blood 2024 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ मिलकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के ऊपर जीत हासिल की। कोडी और रोमन के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। हालांकि, बाद में पार्किंग लॉट में केविन ओवेंस ने कोडी के ऊपर खतरनाक हमला कर सभी को चौंका दिया। कंपनी द्वारा पिछले कुछ समय से केविन के हील टर्न को टीज किया जा रहा था। इस आर्टिकल में हम कोडी रोड्स के उन 3 दोस्तों की बात करेंगे जो केविन ओवेंस के बाद उन्हें धोखा दे सकते हैं।

Ad

#3 क्या WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस उठाएंगे कोडी रोड्स को लेकर बड़ा कदम?

Ad

सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी की थी। उन्होंने ब्रॉन्सन रीड पर अटैक कर बदला लिया। इस हफ्ते रॉलिंस ने रोमन रेंस-कोडी रोड्स के टीम बनाकर मैच लड़ने के बारे में भी बात की। कहीं ना कहीं वो इस चीज से खुश नहीं दिखे।

आप सभी को पता है कि WrestleMania XL में कोडी रोड्स का सैथ रॉलिंस ने बहुत अच्छे से साथ दिया। कोडी के चैंपियन बनने में उनका बहुत बड़ा रोल रहा। रॉलिंस अब महसूस कर सकते हैं कि कोडी ने रोमन के साथ जाकर उन्हें धोखा दिया है। उन्हें ये भी लग सकता है कि कोडी उनके द्वारा किए गए बलिदानों को भूल गए। इस लिहाज से देखा जाए तो रोड्स के ऊपर सैथ भी अटैक कर सकते हैं।

#2 WWE रिंग में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हर कोई देखना चाहता है

Ad

जब से कोडी रोड्स ने WWE में वापसी की है तब से फैंस उनके रैंडी ऑर्टन के साथ मुकाबले की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। ऑर्टन के हील टर्न लेने का इंतजार भी बेसब्री से किया जा रहा है। कोडी के रोमन रेंस के साथ जाने से ऑर्टन भी थोड़े नाराज हैं।

द वाइपर और कोडी रोड्स ने अभी तक सहयोगी बनकर काम किया है लेकिन मामला गड़बड़ा सकता है। आने वाले समय में कोडी के ऊपर द वाइपर द्वारा अटैक किया जा सकता है। वो उन्हें किसी बड़े मौके पर धोखा दे सकते हैं।

#1 केविन ओवेंस की साइड जा सकते हैं WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन

youtube-cover
Ad

WWE में केविन ओवेंस ने कई दुश्मन बनाए हैं लेकिन सैमी ज़ेन उनके प्रति हमेशा वफादार रहे हैं। इन दोनों का इतिहास आप सभी को पता है। कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन का रिलेशन भी अच्छा है लेकिन मामला अब खराब हो सकता है।

केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स के ऊपर टर्न ले लिया है। ऐसे में सैमी भी कोडी के ऊपर टर्न लेकर केविन के साथ जा सकते हैं। केविन और सैमी अलग ब्रांड में हैं लेकिन दोनों चीजों पर बात कर सकते हैं। रोमन रेंस के साथ अपने कठिन समय को ज़ेन याद कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications