3 धमाकेदार चीजें जिनके कारण WWE Survivor Series 2024 फैंस के लिए यादगार साबित हुआ

WWE
WWE Survivor Series 2024 रहा शानदार (Photo: WWE.com & X/@SKWrestling_)

Things Made Survivor Series Memorable: WWE Survivor Series 2024 बहुत ही शानदार रहा। फैंस को धमाकेदार चीजें देखने को मिलीं। इवेंट में कुल 5 मुकाबले हुए। कुछ तगड़े हुए तो कुछ ने निराश किया। मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच काफी अच्छा रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम ने जबरदस्त अंदाज में जीत हासिल की। शो में कुछ ऐसी चीजें भी रहीं जिन्हें WWE यूनिवर्स द्वारा लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों के बारे में बात करेंगे जिनके कारण कनाडा में हुआ प्रीमियम लाइव इवेंट फैंस के लिए यादगार साबित हुआ।

Ad

#3 WWE Survivor Series 2024 में सीएम पंक का जलवा

Ad

सीएम पंक अपने करियर में पहली बार WarGames मैच का हिस्सा बने। उन्होंने रोमन रेंस की टीम का भरपूर साथ दिया। पहले उनकी और रेंस की बन नहीं रही थी लेकिन बाद में मामला ठीक हो गया। यहां तक कि उन्होंने ब्रॉन्सन रीड के खतरनाक सुनामी से भी रेंस को बचाया।

पंक का पहले WarGames मैच में दमदार प्रदर्शन और जीत हासिल करना यादगार चीज है। उनके फैंस को ये पल हमेशा याद रहेगा। इतने खतरनाक मुकाबले में अच्छी परफॉर्मेंस देकर खुद पंक को भी बहुत अच्छा लग रहा होगा।

#2 WWE Survivor Series 2024 में शिंस्के नाकामुरा की जीत

Ad

शिंस्के नाकामुरा के लिए पिछले कुछ साल बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं। टैलेंट होने के बावजूद कंपनी ने उनका सही से प्रयोग नहीं किया। हाल ही में उन्होंने 208 दिन बाद SmackDown में धमाकेदार वापसी कर एलए नाइट पर हमला किया था।

नाकामुरा की वजह से फैंस Survivor Series 2024 को जरूर याद रखेंगे। उन्होंने नाइट को हराकर यूएस टाइटल अपने नाम किया। 2019 के बाद पहली बार उन्होंने WWE में चैंपियनशिप जीती है। ये उनके करियर का बहुत ही खास पल है।

#1 WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस और सीएम पंक का मनमुटाव हुआ खत्म

Ad

रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच पहले कई मतभेद रहे हैं। ब्लडलाइन WarGames मैच की शुरूआत में भी दोनों के बीच गहमागहमी देखने को मिली। मामला गड़बड़ा रहा था लेकिन बाद में सबकुछ ठीक हो गया।

दोनों ने मनमुटाव खत्म कर साथ काम किया। पंक और रेंस ने मैच के दौरान विपक्षी टीम के तगड़े मूव से एक-दूसरे को भी बचाया। मुकाबला जीतने के बाद दोनों ने हाथ मिलाकर खास पल साझा किया। पंक और रेंस को लेकर हुई इन चीजों के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। फैंस को ये पल हमेशा याद रहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications