3 जबरदस्त चीजें जो Roman Reigns ने WWE Survivor Series में अब तक की हैं

Ujjaval
WWE Survivor Series में रोमन रेंस का प्रदर्शन अच्छा रहा है (Photo: WWE.com)
WWE Survivor Series में रोमन रेंस का प्रदर्शन अच्छा रहा है (Photo: WWE.com)

Big Things Roman Reigns Did Survivor Series WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का आयोजन काफी सालों से होता आ रहा है। पहले टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने को मिलते थे और अभी WarGames मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी इस इवेंट में कई बड़े मैच लड़े हैं। वो मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और फैंस उन्हें देखना पसंद करते हैं। उनका Survivor Series WarGames 2024 में मैच होने वाला है

Ad

यह रोमन रेंस के लिए काफी बड़ा पल है क्योंकि वो असली ब्लडलाइन के साथ टीम बनाते हुए नए ब्लडलाइन से WarGames मैच में भिड़ने वाले हैं। यह एक जबरदस्त मोमेंट होगा और इसके पहले भी रेंस ने कुछ शानदार चीजें इस इवेंट में की हैं। इस आर्टिकल में हम जबरदस्त चीजों के बारे में बात करने वाले हैं, जो रोमन रेंस ने WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में अब तक की हैं।

3- रोमन रेंस का WWE के मेन रोस्टर पर Survivor Series 2012 में डेब्यू हुआ था

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में जबरदस्त सफलता हासिल की हुई है। उनके इस ऐतिहासिक करियर की शुरुआत कई फैंस को पता होनी चाहिए। उन्होंने Survivor Series 2012 में डेब्यू किया था। वो द शील्ड के सदस्य के रूप में आए थे। उन्होंने सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ डेब्यू करते हुए प्रभाव छोड़ा था। उन्होंने यहां रायबैक और जॉन सीना पर अटैक कर दिया था।

रोमन रेंस का डेब्यू ही इतना प्रभावशाली रहा था कि इसके बाद द शील्ड ग्रुप ने लगातार दो साल तक तबाही मचाई। जब किसी स्टार के लिए शुरुआत ही अच्छी तरह से हो जाए, तो आगे के लिए उनका काम थोड़ा आसान हो जाता है। रोमन ने बाद में अपना कद बढ़ाया और इसी के चलते उन्हें आगे जाकर सफलता मिली। मौजूदा समय में वो WWE के सबसे बड़े स्टार हैं।

2- रोमन रेंस ने अपने WWE करियर की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप Survivor Series 2015 में जीती थी

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने अपने सिंगल्स रन की शुरुआत के बाद काफी प्रभावित किया। इसी का फायदा उन्हें मिला। Survivor Series 2015 में उनके लिए यादगार पल आया। उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इसके फाइनल में रोमन रेंस का सामना डीन एम्ब्रोज़ से देखने को मिला था। रोमन ने यह बड़ी जीत दर्ज की और अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए।

रोमन रेंस के लिए यह काफी बड़ा मौका था और शानदार अंदाज में उन्होंने जीत को सेलिब्रेट किया। बाद में भले ही शेमस ने Money in the Bank कैश-इन करके टाइटल जीत लिया लेकिन किसी भी स्टार के लिए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनना खास होता है। इसी कारण उनका यह कारनामा फैंस को हमेशा याद रहेगा। यहां से ही रोमन के पूरी तरह से मेन इवेंट स्टार बनने की शुरुआत हुई थी।

1- WWE Survivor Series 2019 में रोमन रेंस का टीम SmackDown को ऐतिहासिक जीत दिलाना

youtube-cover
Ad

Survivor Series 2019 में Raw, SmackDown और NXT के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी। यह पहला मौका था, जब WWE ने इन तीनों ही ब्रांड को आमने-सामने लाने का फैसला किया था। इसमें SmackDown ब्रांड का प्रदर्शन उतना कुछ खास नहीं था। Raw, SmackDown और NXT के मेंस एलिमिनेशन मैच में सभी स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया।

रोमन रेंस अपने SmackDown ब्रांड से अकेले बच गए थे। इसके बाद उनपर काफी बड़ा भार था और उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने तगड़ा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को अंत में जीत दिलाई। उन्होंने जिस तरह से कीथ ली को कड़ी टक्कर दी और मैच जीता। फैंस आज भी उनके इस प्रदर्शन और तगड़ी जीत के लिए उनका सम्मान करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications