Brock Lesnar vs Omos: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। ओमोस ने कुछ हफ्तों पहले लैसनर को मैच के लिए चैलेंज दिया था और एक हफ्ते बाद द बीस्ट ने चुनौती को स्वीकार कर लिया। कई सारे फैंस इस मैच को बुक करने से खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। ढेरों प्रशंसक मुकाबले के पूरी तरह खिलाफ हैं। ऐसे में दोनों ही सुपरस्टार्स को मिलकर कुछ खास चीज़ें करनी चाहिए, जिससे मैच बढ़िया बन जाए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच को खास बना सकती हैं।3- WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar का जर्मन सुप्लेक्स लगाने में संघर्ष करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's official!We're getting Brock Lesnar vs Omos at Wrestlemania!Thoughts? #WWERaw #WWE12119It's official!We're getting Brock Lesnar vs Omos at Wrestlemania!Thoughts? #WWERaw #WWE https://t.co/cHIquwlDDfब्रॉक लैसनर अमूमन मैचों में लिमिटेड मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। उनका फिनिशर F5 है और इसके अलावा वो जर्मन सुप्लेक्स का भी यूज करते हैं। साथ ही लैसनर कभी-कभी विरोधियों को बेली-टू-बेली सुप्लेक्स भी देते हैं। लैसनर के यह कुछ सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मूव्स हैं।ओमोस काफी बड़े कद के सुपरस्टार हैं और ऐसे में उनपर इन मूव्स को लगाना मुश्किल रहेगा। अगर लैसनर मैच में जर्मन और बेली-टू-बेली सुप्लेक्स नहीं लगा पाते हैं, तो फिर मुकाबले के बीच यह देखना रोचक रहेगा कि लैसनर क्या तरीका निकालते हैं। ऐसा करने पर मैच जरूर रोचक बन जाएगा।2- ओमोस का ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डॉमिनेशन दिखानाPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Brock Lesnar Vs Omos is official 5 star classic on the way #WWERAW146085Brock Lesnar Vs Omos is official 😭😭😭 5 star classic on the way #WWERAW https://t.co/dbIyIcRo7vब्रॉक लैसनर अमूमन मैचों में सुपरस्टार्स की बुरी हालत करते हुए अपना दबदबा दिखाते हैं। कुछ ही ऐसे रेसलर्स हैं, जो ब्रॉक को टक्कर दे पाते हैं। ओमोस को शायद ही लैसनर पर WrestleMania 39 में जीत मिलेगी। ऐसे में वो ओमोस को हार के बावजूद ताकतवर दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे।ओमोस मैच में अपने जबरदस्त साइज और कद का फायदा उठाकर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डॉमिनेशन दिखा सकते हैं। इससे फैंस के मन में ओमोस को लेकर धारणा बदल जाएगी। अंतिम समय में ब्रॉक लैसनर जीत दर्ज कर सकते हैं लेकिन अगर उन्हें मैच को खास बनाना है, तो ओमोस को भी उतना ही ताकतवर दिखाना होगा।1- ब्रॉक लैसनर का 7 फुट 3 इंच के ओमोस को उठाकर F5 देनाWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaWrestlevotes hints that Brock Lesnar vs. Omos for Wrestlemania was the idea of Vince McMahon. Oh dear, Vince creeping back in step by step.56644Wrestlevotes hints that Brock Lesnar vs. Omos for Wrestlemania was the idea of Vince McMahon. Oh dear, Vince creeping back in step by step. https://t.co/iZemDusIqGब्रॉक लैसनर ने कई सारे बड़े साइज के सुपरस्टार्स को उठाकर F5 दिया है। वो ब्रॉन स्ट्रोमैन, बिग शो, केन समेत कई रेसलर्स की हालत खराब कर चुके हैं। हालांकि, ओमोस सभी से थोड़े अलग हैं। वो इन सभी दिग्गजों के मुकाबले हाइट में बहुत ज्यादा बड़े हैं। ऐसे में लैसनर के लिए उन्हें कंधों पर उठाना थोड़ा मुश्किल पड़ सकता है।मैच में अगर ब्रॉक, ओमोस को उठाने और F5 देने में संघर्ष करते हैं, तो फैंस का उत्साह बढ़ जाएगा। 2-3 बार असफल होने के बाद जब ब्रॉक लैसनर आखिर ओमोस F5 देंगे, तो सभी की प्रतिक्रियाएं देखने लायक रहेगी। इससे मैच खास बन जाएगा और लैसनर का ओमोस को F5 देने वाला मोमेंट फैंस को हमेशा याद रहेगा। यह मैच जरूर रेसलिंग के हिसाब से धमाकेदार साबित नहीं हो, लेकिन दोनों को मिलकर ताकत का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।