WWE WrestleMania 41: WWE ने अगले साल के रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को लेकर घोषणा कर दी है। यह शो अगले साल 19 और 20 अप्रैल को लास वेगास, नेवाडा के एलिगेंट स्टेडियम में होगा। इसकी घोषणा के बाद से ही फैंस बेहद खुश हैं।ऐसे भी कई फैंस हैं जो इस घोषणा के चलते अगले साल के इवेंट में कुछ बड़ा होते हुए देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनको करके WWE अपने फैंस को जबरदस्त एक्शन और एंटरटेनमेंट का पूरा डोज दे सकती है।#3 WWE WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे सीएम पंक? View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे और वह मौजूदा चैंपियन हैं, लेकिन WrestleMania 41 में अभी समय है। ऐसे में यह हैरान करने वाली बात नहीं होगी अगर ड्रू मैकइंटायर जल्द उनसे यह चैंपियनशिप आने वाले किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट पर जीतते हुए नए चैंपियन बन जाए।ऐसा होने के बाद कंपनी सीएम पंक और इनके बीच में वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन शुरू कर सकती है। WWE इसको कोडी रोड्स वाले तरीके से ही करते हुए अगले साल WrestleMania तक लेकर जा सकती है। वहां पर सीएम पंक अपने मैच को जीतकर ड्रू मैकइंटायर के वर्चस्व को खत्म कर सकते हैं और वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हो सकते हैं।#2 WWE WrestleMania में रोमन रेंस लेंगे शील्ड के पूर्व सदस्य से बदला? View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स अगर WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन रेंस को उनकी चैंपियनशिप के लिए हरा पाए थे तो उसमें सैथ रॉलिंस का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने खुद को मुश्किल में डालकर यह सुनिश्चित किया कि रोड्स अपनी स्टोरी को खत्म कर सकें। कोडी की स्टोरी तो खत्म हो गई लेकिन रोमन और सैथ के बीच में स्टोरी तो अभी बाकी है।रोमन रेंस जब वापसी करेंगे तो वह इस बात को अपने ध्यान में रख सकते हैं कि उनकी हार रॉलिंस के कारण ही हुई थी। ऐसे में वह उनसे बदला लेना चाहेंगे और पूर्व वर्ल्ड हैविवेट चैंपियन के वापस आते ही रोमन उनके साथ स्टोरी शुरू कर सकते हैं। इन दोनों को WrestleMania 41 में आपस में लड़ते हुए हर कोई देखना पसंद करेगा। यहां रेंस की कोशिश शील्ड के पूर्व मेंबर को हराने की होगी। #1 WWE में कोडी रोड्स की बादशाहत को खत्म करेंगे गुंथर? View this post on Instagram Instagram Postगुंथर भले ही WrestleMania XL में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन के हाथों हार गए हैं, लेकिन उनके जज्बे ने हार नहीं मानी है। वह King of the Ring के लिए खुद को प्रतियोगी घोषित कर चुके हैं। इसके साथ ही वह क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा हैं और Raw में शेमस से लड़ते हुए दिखाई देंगे। रिंग जनरल की कोशिश अब वर्ल्ड टाइटल के ऊपर हैं और वो इसे जीतना चाहेंगे।गुंथर अगले साल बड़े स्टेज पर कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। यह दोनों 2023 और 2024 वाले मेंस Royal Rumble मैच में आमने सामने आ चुके हैं लेकिन उस समय कोई चैंपियनशिप दांव पर नहीं थी। गुंथर यहां पर कोडी की बादशाहत का अंत करते हुए वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपने सफर की शुरुआत कर सकते हैं।