एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत हो गया है और अब WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम रहने वाला है। समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़े इवेंट है और हर साल कंपनी इस बड़े इवेंट में कुछ शानदार मैच तय करता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। इन सबके अलावा WWE के इस बड़े इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार्स भी नजर आते हैं। पिछले कुछ सालों में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज और पार्ट-टाइम स्टार्स समरस्लैम का हिस्सा बने हैं। इस साल भी WWE चाहेगा कि बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स शो का हिस्सा बने। The plans that WWE has for the main event of SummerSlam 2020 have now been revealed:https://t.co/3qeMB8LBvc— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) July 24, 2020ये भी पढ़ें:- WWE में ब्रॉक लैसनर से 8 सेकेंड्स में हारने वाले पूर्व चैंपियन कोफी किंग्सटन चोट के कारण हुए बाहरWWE को इससे रेटिंग्स में फायदा होगा और समरस्लैम के लिए फैंस का उत्साह भी बढ़ जाएगा। इसके साथ ही WWE लंबे समय तक 2020 के समरस्लैम पीपीवी को यादगार भी बनाना चाहेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE के समरस्लैम पीपीवी में नजर आ सकते हैं। 3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनरWhat do you think of #BrockLesnar's second #WWE run since he returned in 2012? pic.twitter.com/8sc0kH4D7r— FITE (@FiteTV) July 23, 2020ब्रॉक लैसनर का समरस्लैम में रिकॉर्ड काफी बढ़िया है। उन्हें समरस्लैम के इतिहास का सबसे अच्छा सुपरस्टार कहा जा सकता है। पिछले कई सालों से द बीस्ट समरस्लैम का हिस्सा रहे हैं और ये चीज़ इस साल भी जारी रह सकती है। ब्रॉक लैसनर के समरस्लैम में आने से WWE को पहले की तरह रेटिंग्स में फायदा हो सकता है। इसके अलावा वो इस बड़े इवेंट में ड्रू मैकइंटायर या बॉबी लैश्ले जैसे बड़े स्टार्स के साथ मुकाबला करते हुए भी नजर आ सकते हैं। अगर WWE उन्हें अच्छा ऑफर देता है तो द बीस्ट जरूर ही एक मुकाबला लड़ने के लिए आ सकते हैं। ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं