3 दिग्गज जिन्हें WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच लड़े 3 या उससे ज्यादा महीने हो गए हैं

Ujjaval
कुछ WWE दिग्गज काफी समय से मैच का हिस्सा नहीं बने हैं (Photo: WWE.com)
कुछ WWE दिग्गज काफी समय से मैच का हिस्सा नहीं बने हैं (Photo: WWE.com)

WWE Legends Last Match 3 or More Months: WWE का रोस्टर इस समय काफी जबरदस्त है और कई टैलेंटेड स्टार्स मौजूद हैं। कंपनी के पास बड़े स्टार्स हैं, तो कुछ नए रेसलर्स आकर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। देखा जाए, तो हर एक स्टार को टीवी पर पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। इसी वजह से कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं, जो अपनी मर्जी से एक्शन से दूर हैं। इसमें से कुछ को टीवी पर आखिरी मैच लड़े काफी महीने हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WWE टीवी पर आखिरी मैच लड़े 3 या उससे ज्यादा महीने हो गए हैं।

Ad

3- एजे स्टाइल्स ने WWE टीवी पर तीन महीने पहले मैच में लिया था हिस्सा

youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स को WWE टीवी से दूर हुए काफी समय हो गया है। उनका WWE टीवी पर आखिरी मुकाबला तीन महीने पहले Clash at the Castle में आया था। इस शो में फिनॉमिनल वन ने कोडी रोड्स का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच में किया था। यह मुकाबला फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया और यहां रोड्स ने जीत दर्ज की। स्टाइल्स इस हार के बाद से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।

आपको बता दें कि दिग्गज ने लाइव इवेंट और NOAH में जाकर काम किया है। हालांकि, उनका टीवी पर रिटर्न देखने के लिए हर कोई इंतजार कर रहा है। कई लोगों को लगा था कि वो SmackDown के स्पेशल सीजन प्रीमियर शो में नज़र आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर एजे की वापसी कब और किस तरीके से होगी।

2- ब्रॉक लैसनर को WWE में आखिरी मैच लड़े एक साल से ज्यादा हो गया है

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर इस समय एक्शन से पूरी तरह दूर हैं। आपको बता दें कि द बीस्ट आखिरी बार SummerSlam 2023 में नज़र आए थे। उस शो में उन्होंने कोडी रोड्स का सामना किया था और उन्हें बड़ी हार मिली। इसके बाद लैसनर ने टीवी से ब्रेक लेने का फैसला किया और फिर कुछ विवादों में उनका नाम आया। इसी वजह से ब्रॉक की अभी तक वापसी नहीं हो पाई है।

बीच-बीच में द बीस्ट के रिटर्न को लेकर अफवाहें आती रही लेकिन फैंस को अभी तक वो नज़र नहीं आए हैं। ट्रिपल एच ने बताया कि ब्रॉक पर ही उनकी वापसी निर्भर हैं। अगर वो आना चाहें, तो WWE उनसे बात करने के लिए तैयार है। लैसनर के तगड़े एक्शन और खतरनाक रूप को फैंस मिस कर रहे हैं। इसी वजह से हर कोई उन्हें जल्द से जल्द वापस देखना चाहता है। हालांकि, उनका रिटर्न कब होगा, यह फैंस को पता नहीं है।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस का आखिरी मैच काफी महीनों पहले लाया था

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस WWE में पार्ट टाइमर के रूप में काम करते हैं और इसी वजह से कम रेसलिंग करते हैं। हालांकि, इतने समय में पहला ऐसा मौका है, जब रोमन को अपना आखिरी मैच लड़े 5 महीने से ज्यादा हो गए हैं। रेंस आखिरी बार WrestleMania XL की नाईट 2 में एक्शन में नज़र आए थे। इस शो में उन्होंने कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था।

इस ब्लडलाइन रूल्स मैच में काफी बवाल मचा और अंत में रोमन रेंस की हार हुई। इसी के साथ असली ट्राइबल चीफ की बादशाहत का अंत हुआ और वो ब्रेक पर चले गए। रोमन ने SummerSlam में वापसी की और दो हफ्ते बाद फिर गायब हो गए। हालिया SmackDown में आखिर रेंस ने वापसी की। आपको बता दें कि रोमन के इन-रिंग रिटर्न का ऐलान हो गया है। वो Bad Blood में कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications