Losses Cody Rhodes Suffered Teaming With Roman Reigns: WWE Bad Blood में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) को टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ-जेकब फाटू का सामना करना है। कोडी ने इस मुकाबले के लिए रोमन के साथ टीम बनाने का खुद फैसला किया है। हालांकि, रोड्स को अभी तक रेंस के साथ टीम बनाने का फायदे से ज्यादा नुकसान ही हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े नुकसान का जिक्र करने वाले हैं जो कोडी रोड्स को WWE में रोमन रेंस के साथ आने की वजह से हुए हैं।3- कोडी रोड्स के रोमन रेंस के साथ आने के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन रूक गई है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने 13 सितंबर को SmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसी मुकाबले के बाद रोमन रेंस ने वापसी की थी। देखा जाए तो रोमन के साथ आने की वजह से कोडी की अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन रूक सी गई है।रोड्स ने सोलो को दो टाइटल मुकाबलों में हराकर उनसे पूरी तरह अपना बदला ले लिया था। यही कारण है कि उन्हें रेंस का साथ देने की जगह अपने टाइटल के लिए अगला चैलेंजर ढूढ़ना चाहिए था। बता दें, कई फैंस को अमेरिकन नाईटमेयर की असली ट्राइबल चीफ और ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में एंट्री बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है।2- कोडी रोड्स ने WWE में ब्लडलाइन के साथ लंबा फिउड खत्म करने का मौका गंवा दिया है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स की WWE में ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी पिछले साल शुरू हुई थी। अभी भी कोडी की इस हील फैक्शन के साथ दुश्मनी जारी है। रोड्स के पास स्टील केज मैच में सोलो सिकोआ को हराने के बाद ब्लडलाइन के साथ फिउड खत्म करने का मौका था।अगर कोडी रोड्स ने रोमन रेंस का साथ नहीं दिया होता तो शायद नई ब्लडलाइन कोडी को भुलाकर रोमन के साथ फिउड में व्यस्त हो जाती। हालांकि, रोड्स ने रेंस के साथ आकर सोलो सिकोआ और उनके साथियों को गुस्सा दिला दिया है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि अमेरिकन नाईटमेयर की Bad Blood के बाद भी ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी खत्म हो पाएगी या नहीं।1- कोडी रोड्स का WWE में अपने साथियों के साथ मनमुटाव हो चुका है View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस WWE में कोडी रोड्स के काफी अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड में उनका खुलकर साथ दिया था। कोडी की तरह ही रैंडी और केविन भी कंपनी में रोमन रेंस के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। यही कारण है कि ये दोनों ही रोड्स के रोमन के साथ टीम बनाने को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में हुए मैच के बाद ओवेंस का अमेरिकन नाईटमेयर पर गुस्सा फूट पड़ा था। इसके बाद ऑर्टन ने किसी तरह बात आगे बढ़ने से रोक दिया था। एपेक्स प्रिडेटर ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में समझदारी दिखाई लेकिन उनका भी आने वाले समय में कोडी रोड्स पर गुस्सा पड़ सकता है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स ब्लू ब्रांड में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के साथ अपनी दोस्ती बचा पाते हैं या नहीं।