WWE का इस हफ्ते का रॉ (Raw) एपिसोड खत्म हो चुका है और शो के प्रति लोगों की क्या विचारधारा थी उसे आप यहाँ जान सकते हैं। रेसलिंग जगत में एक अग्रणी कंपनी होने के कारण WWE के प्रत्येक कदम को बेहद ध्यान और बारीकी से देखा एवं समझा जाता है। यही वजह है कि किसी रेसलर का आना और उनका गायब होना भी उतना ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है।ऐसे कई रेसलर्स हैं जो पिछले कई महीनों से रिंग से दूर हैं जिनमें रोंडा राउजी, बैकी लिंच जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं ब्रॉक लैसनर भी रिंग से दूर हैं लेकिन उनकी गैरमौजूदगी के पीछे कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी कोई बातचीत ना होना और किसी प्रकार का करार ना किया जाना एक अहम कारण है।रिंग से दूर चल रहे कुछ रेसलर्स ने इस हफ्ते के Raw एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जबकि कई अन्य पिछले हफ्ते तक नजर आए थे लेकिन वो इस हफ्ते नजर नहीं आए। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन रेसलर्स पर जिन्होंने इस हफ्ते के शो में वापसी की और जो नदारद थे।#5 एवं #4 नदारद थे: WWE टैग टीम न्यू डेन्यू डे एक टैग टीम जरूर है लेकिन उसके दो रेसलर्स इस समय WWE Raw का हिस्सा हैं। कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ऐसे दो रेसलर्स हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण ये है कि ये दोनों बेहद अच्छा काम करने के साथ साथ फैंस का भी मनोरंजन करते हैं।इसकी वजह से इनका ना होना फैंस को वो एंटरटेनमेंट नहीं दे सका जिसकी उम्मीद थी। रेसलिंग में एक कमाल की बात ये है कि अगर आप फैंस के प्रिय हो जाते हैं तो उससे आपको काफी फायदा मिलता है।डेनियल ब्रायन और सिजेरो का पुश इसका उदहारण है और खुद न्यू डे भी इसका एक अच्छा उदहारण है। हालांकि देखना होगा कि न्यू डे कब वापसी करते हैं और वो किस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हैं।