समरस्लैम पीपीवी की सारी तैयारी हो चुकी है। WWE ने मैच और एरीना से लेकर सारी चीज़ें तय कर दी है। पिछले साल WWE ने समरस्लैम पीपीवी में कई सारे बढ़िया मैच तय करके उसे खास बनाया था। इस बार भी फैंस को उसी तरह की उम्मीदें होगी।समरस्लैम में WWE की हर एक बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। WWE ने इस इवेंट में हर बड़े टाइटल के लिए मैच तय किये हैं। साथ ही समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बेली, असुका और साशा बैंक्स जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में नजर आएंगे। Possible match of the night at #SummerSlam #AJStyles vs #JeffHardy. What do you all think?? #wwesmackdown #SummerSlam pic.twitter.com/VGYWUjiRxB— The Closed Fist (@TheClosedFist) August 15, 2020ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगीइसके साथ ही अन्य सुपरस्टार्स भी अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। WWE ने शो के लिए अबतक 8 मुकाबले बुक कर दिए हैं। कंपनी भविष्य में अन्य कुछ मैच भी तय कर सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े मैचों के बारे में जो समरस्लैम के मैच कार्ड में जुड़ सकते हैं।3- WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स vs जैफ हार्डीJeff Hardy vs AJ Styles for the Intercontinental Championship at Summerslam?!! #SmackDown pic.twitter.com/NcepVGgOnU— Matt-B (@MattBornGames) August 15, 2020एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी के बीच SmackDown के अंतिम एपिसोड में मैच टीज़ हुआ था। साथ ही WWE ने घोषणा करके बताया है कि ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में दोनों के बीच मैच होने वाला है। WWE ने भले ही इस ड्रीम मैच को SmackDown में तय किया है लेकिन इसका शायद ही सही अंत देखने को मिलेगा।WWE दोनों की दुश्मनी को समरस्लैम तक लेकर जा सकता है। SmackDown में होने वाले उनके मैच का शायद ही सही अंत होगा। इस वजह से कंपनी इस ड्रीम मैच को समरस्लैम के लिए तय कर सकता है। फैंस इसे बड़े इवेंट में देखना ही पसंद करेंगे।ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो SummerSlam 2020 में चैंपियनशिप हार सकते हैं