WWE Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2023 का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और अभी तक फिउड्स रोमांच से भरी रही हैं। इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना (John Cena), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।कोई रेसलर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने की कोशिश करेगा तो कोई अपना बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध होगा। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 मुकाबलों पर जो Crown Jewel 2023 को सबसे धमाकेदार और यादगार बना सकते हैं।#)WWE Crown Jewel 2023 में रोमांच भर सकता है Roman Reigns vs LA Knight मैच View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने कुछ हफ्तों पहले SmackDown में वापसी की थी, जहां उनका सामना पहले जॉन सीना से हुआ। जॉन ने कहा कि वो रोमन को चैलेंज करने यहां नहीं आए हैं, तभी एलए नाइट की एंट्री हुई जिन्हें ट्राइबल चीफ के नए चैलेंजर के रूप में पेश किया गया। नाइट की लोकप्रियता को देखते हुए फैंस उनके Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।चूंकि रोमन रेंस अभी तक अपने अधिकांश मैचों को बेईमानी से जीतते आए हैं, इसलिए WWE Crown Jewel में होने वाले उनके मैच में भी इंटरफेरेंस का देखा जाना संभव है। खासतौर पर जिमी उसो के इस मैच में दखल दिए जाने की संभावनाएं काफी अधिक हैं। दूसरी ओर कंपनी को नाइट को भी मजबूत दिखाना होगा, इसलिए उनका ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर देना फैंस के लिए इस मुकाबले को धमाकेदार बना रहा होगा।#)सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postमौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का आखिरी टाइटल डिफेंस Fastlane 2023 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ आया था। उसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें चैलेंज किया, जिनका किरदार इस समय WWE में बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मैकइंटायर हील टर्न लेने की कगार पर हैं, इसलिए WWE Crown Jewel में उनके रॉलिंस के खिलाफ मैच में फैंस को कुछ धमाकेदार देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मैकइंटायर, रॉलिंस के अभी तक सबसे कठिन चैलेंजर साबित होंगे और उनकी ये दुश्मनी लंबी चल सकती है। मैच का परिणाम चाहे कुछ भी हो, लेकिन इस दौरान मैकइंटायर का रॉलिंस पर अटैक कर हील टर्न लेना इस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में रोमांच भर सकता है।#)फैटल-5-वे विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली ने WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस टाइटल अपने नाम किया था, जिसे अब विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने 200 दिनों से भी ज्यादा समय से चले आ रहे अपने टाइटल रन के दौरान कई बार चैंपियनशिप को डिफेंड किया है, लेकिन WWE Crown Jewel में उन्हें बेहद कठिन चुनौती का सामना करना है।उनके लिए अगली चुनौती का सामना करना इसलिए कठिन होगा क्योंकि उन्हें एक या दो नहीं बल्कि राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स, ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर के रूप में 4 सुपरस्टार्स के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। आमतौर पर जिस मैच में कई सुपरस्टार्स शामिल होते हैं उसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। खासतौर पर जैक्स और रॉड्रिगेज़ के मोमेंटम को देखते हुए रिप्ली के लिए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर पाना आसान नहीं होगा।