WrestleMania 39: WWE में मौजूदा समय में अगले बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE इस इवेंट के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान कर चुकी है। अभी तक इस साल WrestleMania का बिल्ड-अप भी काफी शानदार रहा है।देखा जाए तो WWE को WrestleMania 39 के लिए रोमांच बरकरार रखने के लिए इस इवेंट से पहले कुछ बड़े मैचों का आयोजन करना चाहिए। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि WWE ऐसा करेगी या नहीं। इस आर्टिकल में ऐसे 3 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में WrestleMania 39 से पहले जरूर होने चाहिए।3- WWE में WrestleMania 39 से पहले अंकल हाउडी vs बॉबी लैश्ले मैच जरूर होना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में ब्रे वायट के साथी अंकल हाउडी को डेब्यू किए हुए कई महीने बीत चुके हैं। हालांकि, अभी तक उनका एक भी मैच देखने को नहीं मिल पाया है। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में अंकल हाउडी जरूर बॉबी लैश्ले के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन इस दौरान लैश्ले उनपर भारी पड़े थे।देखा जाए तो इस ब्रॉल के बाद भी बॉबी लैश्ले vs अंकल हाउडी मैच नहीं कराना बड़ी गलती होगी। यही कारण है कि WWE को जल्द ही बॉबी लैश्ले vs अंकल हाउडी मैच जरूर कराना चाहिए। इस मैच के होने की वजह से फैंस की ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन में दिलचस्पी भी बढ़ेगी।2- कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआWWE@WWESo, what does @CodyRhodes wanna talk about? 1833257So, what does @CodyRhodes wanna talk about? 👏 https://t.co/WJ12FRjBucकोडी रोड्स को WrestleMania 39 में रोमन रेंस का सामना करना है। देखा जाए तो कोडी रोड्स और रोमन रेंस को वापसी के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार पिनफॉल या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया है। रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ भी एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद पिनफॉल या सबमिशन के जरिए हार नहीं मिली है।यही कारण है कि WrestleMania 39 से पहले कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ मैच कराना शानदार रहेगा। अगर यह मैच होता है तो सोलो सिकोआ इस मैच में कोडी रोड्स को हराकर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त करना चाहेंगे। वहीं, कोडी रोड्स इस मैच में सोलो सिकोआ को क्लीन तरीके से हराकर रोमन रेंस को बड़े मुकाबले से पहले कड़ा संदेश देना चाहेंगे।1- WWE में सैमी ज़ेन vs जे उसो View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते जे उसो ने सैमी ज़ेन को धोखा देते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इस वजह से जे उसो और सैमी ज़ेन मौजूदा समय में एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द-से-जल्द सिंगल्स मैच कराना चाहिए। देखा जाए तो ये दोनों सुपरस्टार्स लंबे समय तक ऑन-स्क्रीन एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड रहे थे।यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच होते हुए देखना काफी यादगार पल होगा। रिपोर्ट्स की माने तो सैमी ज़ेन WrestleMania 39 में केविन ओवेंस के साथ मिलकर द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हो सकते हैं। यही नहीं, रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन यह मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।