Matches Could Have Been WrestleMania Main Event: WWE ने हमेशा ही रेसलमेनिया (WrestleMania) को बेहतर करने का प्रयास किया है। इस साल जे उसो (Jey Uso) WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। वहीं ऐसे कई मुकाबले हैं जो पिछले सालों में भी मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते थे, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया था। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़े मैच बताने वाले हैं जो WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिए था लेकिन WWE ने मौका गंवा दिया।
#3 WWE WrestleMania 18 में द रॉक और हल्क होगन का मैच मेन इवेंट का हिस्सा हो सकता था
WrestleMania 18 में मेन इवेंट मैच के दौरान ट्रिपल एच और क्रिस जैरिको के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ था। उसी प्रीमियम लाइव इवेंट में द रॉक और हल्क होगन का भी मुकाबला हुआ था। यह ऐसा मैच है, जिसको फैंस से बेहद प्यार मिल रहा था। यहां तक कि फैंस ने होगन को सपोर्ट करना शुरू कर दिया था। टोरंटो, कनाडा के स्काइडोम में हुए इस मुकाबले के दौरान फैंस आइकॉन vs आइकॉन मैच के लिए उत्साहित थे। यह बात और है कि दो अलग अलग दौर के बेहद बड़े नामों के बीच हुआ मैच मेन इवेंट का हिस्सा नहीं था। यह बेहद हैरान करने वाली बात थी।
#2 द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच WWE WrestleMania 19 में हुआ मैच मेन इवेंट का हिस्सा बन सकता था
WrestleMania 19 में फैंस ने WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल को मेन इवेंट में मुकाबला करते हुए देखा था। वहीं द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन तीसरी बार आमने सामने थे। ऐसे में इस मुकाबले को मेन इवेंट में किया जाना चाहिए था। उससे उलट ब्रॉक और कर्ट को वह मौका देकर कंपनी ने बहुत बड़ी गलती की थी। द रॉक दो बार स्टोन कोल्ड से हार चुके थे, तो ऐसे में एटीट्यूड एरा के इन दो बड़े स्टार्स को बड़ा मौका देना सही फैसला होता क्योंकि आखिरकार फैंस इस मैच को देखना चाहते थे। यह ऑस्टिन के WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के खिलाफ मुकाबले और जीत से पहले का आखिरी मैच था।
#1 जॉन सीना और बतिस्ता के बीच WWE WrestleMania 26 में हुआ मुकाबला मेन इवेंट का हिस्सा बनना चाहिए था
WWE WrestleMania 26 में द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच स्ट्रीक vs करियर मैच होने वाला था। यह मुकाबला जहां खास था, तो वहीं जॉन सीना और बतिस्ता के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच भी बेहद अच्छा था। इसको मेन इवेंट में जगह दी जा सकती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि फैंस को सीनेशन लीडर और द एनिमल के बीच की स्टोरी बेहद पसंद आ रही थी। फैंस ने जहां बतिस्ता को एक लंबे समय में WWE टीवी पर नहीं देखा है, तो वहीं जॉन सीना WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।