3 जबरदस्त मैच जिन्हें WWE द्वारा WrestleMania 41 के लिए अभी से प्लान किया जा रहा है

WWE
क्या ये बड़े मुकाबले WWE WrestleMania 41 में हो पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Matches That Are Being Planned For WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 का आयोजन अगले साल 19 और 20 अप्रैल को लास वेगास में होगा। कंपनी ने इस शो को हिट बनाने के लिए अभी से प्लान बनाना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। WrestleMania 41 के लिए कुछ बड़े मैचों पर काम चल रहा है और हाल के महीनों में WWE ने इन्हें टीज भी किया है।

Ad

WWE के सबसे बड़े मंच में रोमन रेंस, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और द रॉक सहित कई बड़े स्टार्स का जलवा दिखने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इस आर्टिकल में हम उन तीन मैचों के ऊपर नज़र डालेंगे, जिन्हें WWE द्वारा WrestleMania 41 के लिए अभी से प्लान किया जा रहा है।

#3 क्या WWE WrestleMania 41 में होगा रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच मुकाबला?

Ad

रोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी कर सोलो सिकोआ को अपना निशाना बनाया। उनकी वजह से सोलो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे। ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द दोनों के बीच मैच होगा लेकिन WWE द्वारा इसे WrestleMania 41 तक रोका जा सकता है।

रोमन फिर से ब्रेक पर चले गए हैं। उनकी वापसी के बारे में कोई क्लियर जानकारी नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार WWE अगले साल मेनिया में रेंस और सोलो के बीच मैच कराना चाहता है। इस वजह से दोनों का आमना-सामना फैंस को इस साल नवंबर में होने वाले Survivor Series: WarGames में देखने को मिल सकता है।

#2 WWE WrestleMania 41 में सीएम पंक का मैच किसके साथ होगा?

Ad

पिछले साल Survivor Series: WarGames में सीएम पंक ने वापसी की थी। उस दौरान सैथ रॉलिंस खुश नहीं हुए थे। दोनों के बीच मैच का प्लान कई बार बनाया गया लेकिन पंक की चोट के कारण सब गड़बड़ हो गया। सीएम की राइवलरी ड्रू मैकइंटायर से चल रही है और इसमें रॉलिंस का भी रोल रहा है।

SummerSlam 2024 में पंक और ड्रू के बीच मैच हुआ था। गेस्ट रेफरी की भूमिका में रॉलिंस थे। मुकाबले के दौरान सीएम ने सैथ के ऊपर अटैक कर दिया था। WWE ने दोनों के बीच मैच के बीज बो दिए हैं। ये मुकाबला कथित तौर पर WrestleMania 41 में देखने को मिल सकता है।

#1 WWE WrestleMania 41 में हो सकता है कोडी रोड्स और द रॉक के बीच मैच

Ad

कोडी और रॉक के बीच अगले साल मेनिया में मुकाबला लगभग तय लग रहा है। WrestleMania 40 के बाद रेड ब्रांड के पहले एपिसोड में आकर द ग्रेट वन ने कहा था कि वो रोड्स के लिए बहुत जल्द वापसी करेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि WWE दोनों के बीच सबसे बड़े मंच में मैच कराना चाहता है।

एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रॉक और रोड्स के बीच अगले साल अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो सकता है। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। आप सभी को पता है कि द ग्रेट वन हील के रूप में कितना अच्छा काम करते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications