पेबैक पीपीवी का अंत हो चुका है और अब WWE का अगला पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस रहने वाला है। इस इवेंट के लिए अबतक एक बड़े मुकाबले की घोषणा हो गयी है जहां रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच फिर मैच देखने को मिलने वाला है। आने वाले एपिसोड में और भी कई सारे बढ़िया मैचों की घोषणा देखने को मिल सकती हैं।WWE ने पेबैक पीपीवी में कम मैच बुक किये थे और इवेंट बढ़िया साबित हुआ था। उम्मीद है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में भी WWE अच्छे मैच बुक करने और इवेंट को देखने योग्य बनाए। पेबैक में आयोजित हुए कई सारे रीमैच भी देखने को मिल सकते हैं।.@SamiZayn is here!!!#ICTitle #SmackDown pic.twitter.com/IkOB1xekqI— WWE (@WWE) August 29, 2020ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो 'हील' रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में हो सकती हैंWWE के पास मैच बुक करने के लिए कई सारे बढ़िया विकल्प है। इस समय WWE में कई सारी बढ़िया स्टोरीलाइन चल रही है और इस वजह से क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE मैच तय कर सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े मुकाबलों के बारे में जो WWE को क्लैश ऑफ चैंपियंस में बुक करना चाहिए।3- सैमी जेन vs जैफ हार्डी vs एजे स्टाइल्स (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)Let's gooooooooo!!!!!!!!!!!Sami Zayn is back and is confronting Jeff Hardy with the Intercontinental Championship he never lost.I am 100% down for a Hardy vs. Zayn vs. Styles triple threat at some point. #SmackDown pic.twitter.com/WAdFqMH8U6— CONNER🇨🇦 (@vancityconner) August 29, 2020जैफ हार्डी इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है और उन्होंने एजे स्टाइल्स को कुछ समय पहले हराकर टाइटल पर कब्जा किया था। पिछले हफ्ते सैमी जेन की वापसी देखने को मिली और वो अपने साथ IC टाइटल लेकर आए।साथ ही वो खुदको इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बता रहे हैं। इसके चलते इस समय WWE में दो IC टाइटल्स और चैंपियंस मौजूद है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है जहां एजे स्टाइल्स को अपना रीमैच मिल जाए वहीं जैफ हार्डी और सैमी जेन खुद को चैंपियन बनाने की कोशिश करें।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप हार जाना चाहिए