WWE Crown Jewel में हुई Roman Reigns से जुड़ी 3 जबरदस्त चीज़ें जिन्होंने फैंस को चौंका दिया था

roman reigns memorable moments wwe crown jewel
रोमन रेंस की Crown Jewel से जुड़ी 3 यादगार चीज़ें

Roman Reigns: WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) की शुरुआत साल 2018 में की थी, जिसके बाद ये इवेंट नियमित रूप से फैंस का मनोरंजन करता आया है। द अंडरटेकर (The Undertaker), कर्ट एंगल (Kurt Angle) और गोल्डबर्ग (Goldberg) समेत कई दिग्गज इस प्रीमियम लाइव इवेंट की लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम कर चुके हैं।

Ad

ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो कई बार सऊदी अरब में होने वाले इस बड़े इवेंट में परफॉर्म कर चुके हैं, जिनमें से एक नाम रोमन रेंस का भी है। इस आर्टिकल में हम Crown Jewel में Roman Reigns के साथ हुई उन 3 घटनाओं के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने सबको चौंका दिया था।

#)WWE Crown Jewel 2022 में Logan Paul के पंच से धराशाई हो गए थे Roman Reigns

youtube-cover
Ad

लोगन पॉल ने पिछले साल सितंबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में Roman Reigns को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की इच्छा जताई थी। चूंकि लोगन पॉल अपनी इन-रिंग स्किल्स से सबको प्रभावित करते आए हैं, इसलिए जब Crown Jewel 2022 में उनका रोमन रेंस के साथ मैच बुक किया गया तो फैंस भी उत्साहित हो उठे थे।

इस मैच के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में लोगन पॉल के "वन-लकी पंच" को काफी जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया था। इसलिए मुकाबले में जब पॉल ने ट्राइबल चीफ को नॉकआउट पंच लगाया तो सब चौंक उठे थे। वहीं जब पॉल ने तुरंत बाद दूसरा पंच लगाया तो ऐसा लगने लगा था जैसे रोमन रेंस मैच हारने वाले हैं, लेकिन रोमन ने किकआउट कर सबको चौंका दिया था। खैर 24 मिनट से भी ज्यादा देर तक चले इस मैच के अंत में ट्राइबल चीफ विजयी रहे थे

#)Crown Jewel 2019 में टीम होगन को जीत दिलाई थी

youtube-cover
Ad

साल 2019 में हल्क होगन और रिक फ्लेयर एक शो में Miz TV पर दिखाई दिए थे, जहां Crown Jewel 2019 के लिए टीम होगन vs टीम फ्लेयर मैच का ऐलान किया गया था। हल्क होगन का साथ देने के लिए रोमन रेंस, रुसेव, चैड गेबल, रिकोशे और अली सामने आए थे। वहीं रिक फ्लेयर की टीम में रैंडी ऑर्टन, बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, शिंस्के नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर मौजूद रहे।

इस 10-मैन टैग टीम मैच में 19 मिनट से भी ज्यादा देर तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। मुकाबले के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन को स्पीयर लगाकर टीम होगन को जीत दिलाई थी। ये पहला मौका रहा जब Roman Reigns ने Crown Jewel में कोई मैच जीता था।

#)Crown Jewel 2021 में पॉल हेमन ने चैंपियनशिप बेल्ट को रिंग में फेंका

youtube-cover
Ad

साल 2021 के अंतिम महीनों में Roman Reigns का पॉल हेमन पर संदेह बढ़ता जा रहा था। इस दौरान Crown Jewel 2021 में रोमन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था। इस मैच के दौरान हेमन ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिससे ट्राइबल चीफ का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा था।

लैसनर ने रोमन रेंस को एफ-5 लगाया, लेकिन इस मूव को लगाने के दौरान रेफरी डाउन हो गया था। उस स्थिति में पॉल हेमन ने चैंपियनशिप बेल्ट को रिंग में फेंक दिया था, जिसे देख पता लगाना मुश्किल था कि वो लैसनर की मदद करने की कोशिश कर रहे थे या रोमन रेंस की। मैच में हालांकि रोमन विजयी रहे, लेकिन यहां से ट्राइबल चीफ और उनके वाइज़ मैन के संबंधों में खटास पड़नी शुरू हो गई थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications