3 सबसे खराब फैसले जो WWE ने Survivor Series में लिए

Survivor Series 2018 Mistakes

WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज 2018 का शानदार समापन हो चुका है। WWE का यह पीपीवी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा। शो में हुए कई धमाकेदार मुकाबलों ने निश्चित रूप से फैंस का पैसा वसूल करा दिया। आमतौर पर WWE के बड़े पीपीवी में फैंस को हमेशा धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलते हैं। ऐसा कम ही होता है जब बड़े पीपीवी में छोटे मुकाबले देखने को मिले।

Ad

बात करें सर्वाइवर सीरीज की तो शो में कई ऐसे मुकाबले हुए जिनमें यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है कि कौन सा मुकाबला सबसे बेस्ट था। लेकिन हमारे ख्याल से इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन, शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी के मुकाबले सबसे शानदार थे।

हालांकि इस पीपीवी के दौरान WWE ने कई खराब फैसले लिए, जिसका शो पर काफी असर पड़ा। अगर WWE इन फैसलों पर थोड़ा ध्यान देता तो शायद यह पीपीवी और धमाकेदार हो सकता था। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 खराब फैसलों पर जो WWE ने सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में लिए।

रॉ ने स्मैकडाउन का सूपड़ा साफ किया

Raw 6, Smackdown 0

अगर हम प्री शो में हुए 10 मैन टैग टीम मैच में स्मैकडाउन लाइव की जीत को छोड़ दे तो सर्वाइवर सीरीज के पूरे शो में स्मैकडाउन लाइव को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। प्री-शो के बाद हुए मेन शो में सभी मुकाबलों में रॉ ने जीत हासिल की। मेन शो में हुए सभी 6 मुकाबलों में स्मैकडाउन को हार का सामना करना पड़ा।

Ad

हमारे ख्याल से WWE ने यहां स्मैकडाउन लाइव को मजबूत करने का एक बड़ा मौका गंवा दिया। मंडे नाइट रॉ में जहां कई बड़े सुपरस्टार्स हैं, वहीं स्मैकडाउन लाइव स्टार पावर की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में WWE को चाहिए था कि यहां पर वह स्मैकडाउन लाइव की बुकिंग अच्छी करता।

स्मैकडाउन लाइव के लिए यह वाकई एक खराब रात थी। हम उम्मीद करते हैं कि WWE जल्द ही स्मैकडाउन लाइव के लिए कुछ बड़ा प्लान करेगा।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें

डीन एम्ब्रोज़ का दखल नहीं देना

Ambrose could have made this even better

सर्वाइवर सीरीज में शिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस के बीच शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें सैथ रॉलिंस ने जीत हासिल की। हालांकि इस मुकाबले के दौरान फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि डीन एम्ब्रोज़ मुकाबले के दौरान दखल देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE ने डीन एम्ब्रोज़ को शो से बाहर रखने का ही फैसला किया।

Ad

सर्वाइवर सीरीज के शो के बाद चार्ली क्रूसो ने बैकस्टेज सैथ रॉलिंस को इस बात की जानकारी दी कि TLC पीपीवी में उन्हें अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ डिफेंड करना है। इस मुकाबले की घोषणा के बाद सर्वाइवर सीरीज की अगली रात होने वाली रॉ में फैंस को डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस का आमना सामना हो सकता है।

लेकिन सर्वाइवर सीरीज में WWE को शिंस्के नाकामुरा बनाम सैथ रॉलिंस के मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ का दखल कराना चाहिए था। इससे ना केवल पीपीवी के बाद होने वाली मंडे नाइट थोड़ी दिलचस्प हो सकती थी बल्कि डीन एम्ब्रोज़ भी इस पीपीवी का हिस्सा बन सकते थे।

समोआ जो को एलिमिनेट करने के बाद भी दूसरे नंबर पर रहे ड्रू मैकइंटायर

Samoa Joe ain't going nowhere

सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में मेंस के 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच से फैंस को काफी उम्मीदें थी। फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्सुक थे कि कौन सा सुपरस्टार इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रैसलरों को एलिमिनेट करेगा।

Ad

मुकाबले की शुरूआत में रॉ टीम के मेंबर ड्रू मैकइंटायर ने समोआ जो एलिमिनेट कर दिया। हमारे ख्याल से WWE ने यहां पर बड़ी गलती की। ड्रू मैकइंटायर यहां पर समोआ जो के अलावा किसी और सुपरस्टार को एलिमिनेट करते तो ज्यादा बेहतर रहता।

इसके अलावा WWE ने दूसरी सबसे बड़ी गलती तब की, जब मुकाबले के आखिर में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शेन मैकमैहन को एलिमिनेट कर टीम रॉ को जीत दिला दी। ये अलग बात है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले भी रिंग में मौजूद थे लेकिन यहां पर स्ट्रोमैन की जगह ड्रू मैकइंटायर को शेन मैकमैहन को एलिमिनेट करने का मौका मिलना चाहिए था।

लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications