Mistakes Avoid Cody Rhodes Match: WWE Saturday Night's Main Event का आयोजन 14 नवंबर, 2024 को होगा। लंबे समय बाद शो की वापसी हो रही है। इस लिहाज से देखा जाए तो सभी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी को अभी तक शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। मुकाबले में अगर कुछ भी गलती हुई तो फिर मजा किरकिरा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो कोडी के Saturday Night's Main Event में होने वाले मैच में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।#3 WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स की हार नहीं होनी चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। तब से उनका रन शानदार चल रहा है। हालांकि, कोई मजबूत स्टोरीलाइन उन्हें अभी तक नहीं मिल पाई है। Saturday Night's Main Event में उनका केविन ओवेंस के साथ तगड़ा मैच होगा।ट्रिपल एच के एरा में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता है। कंपनी Saturday Night's Main Event में कोडी को हार के लिए भी बुक कर सकती है। ऐसा हुआ तो फिर ये बहुत बड़ी गलती होगी। रोड्स को अभी WWE ने चैंपियन के रूप में और समय देना चाहिए। उन्हें इतनी जल्दी हराने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए।#2 WWE Saturday Night's Main Event में होने वाले टाइटल मैच में रैंडी ऑर्टन को नहीं आना चाहिएकेविन ओवेंस की राइवलरी रैंडी ऑर्टन के साथ भी चल रही है। पिछले महीने केविन ने उनके ऊपर खतरनाक हमला ब्लू ब्रांड में किया था। तब से उनकी WWE टीवी पर वापसी नहीं हुई है। Saturday Night's Main Event में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में उनके आने की संभावनाएं हैं।ऑर्टन सरप्राइज एंट्री कर कोडी रोड्स की मदद कर सकते हैं। देखा जाए तो ये चीज बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। रोड्स को अपने दम पर मुकाबला जीतना चाहिए। ऑर्टन ने आकर उनकी मदद की तो फिर ये बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है।#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को मेन इवेंट में ना कराना View this post on Instagram Instagram PostSaturday Night's Main Event में केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के मैच को मेन इवेंट में कराना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर ये बहुत बड़ी गलती होगी। दोनों की स्टोरी बहुत ही शानदार चल रही है। इसे और हाइप करने के लिए WWE ने मेन इवेंट में मैच रखना चाहिए।कोडी रोड्स और केविन ओवेंस अच्छा मैच देने में पूरी तरह सक्षम हैं। शो के अंत में हमेशा बड़े मैच का आयोजन होता है। कोडी और केविन बड़े सुपरस्टार्स हैं। इनके मुकाबले को मेन इवेंट में ना कराना बहुत ही निराशाजनक कदम हो सकता है।