Mistakes Avoid Roman Reigns Match: WWE Crown Jewel 2024 के लिए फैंस उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच होने वाला है। वो द उसोज़ के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ब्लडलाइन का सामना करने वाले हैं। इस मैच के धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि उनकी स्टोरीलाइन अभी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मैच में कंपनी अगर कुछ गलती करती है, तो मजा किरकिरा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस के Crown Jewel में होने वाले मैच में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। 3- WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को मैच के दौरान कम समय देना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने Bad Blood द्वारा काफी समय बाद रिंग में वापसी की थी। वो टैग टीम मैच में कोडी रोड्स के साथ मिलकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ नज़र आए थे। यह मैच अच्छा था और रोमन को फैंस रिंग में वापस देखकर बेहद खुश थे। हालांकि, कई लोगों ने इस कारण आलोचना की थी कि असली ट्राइबल चीफ को मैच में काफी कम समय दिया गया। कोडी रोड्स ने मुकाबले में ज्यादातर समय लीगल स्टार के रूप में काम किया। रोमन ने भी अपना दम दिखाया लेकिन उन्हें ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए था। इस बार WWE यह गलती नहीं दोहराना चाहेगा। इसी के चलते सिक्स मैन टैग टीम मैच में रोमन को कम समय नहीं देना चाहिए। उन्हें अन्य स्टार्स की तरह ही रिंग में लीगल स्टार के रूप में काम करने का पर्याप्त समय मिलना चाहिए। 2- ब्लडलाइन के मेंबर के दखल देने पर WWE चैंपियन कोडी रोड्स का मदद के लिए आना View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स Crown Jewel 2024 में गुंथर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। वो शो के दौरान उपलब्ध रहेंगे। रोड्स ने Bad Blood में रोमन रेंस के साथ काम किया था और बाद में जब उनपर ब्लडलाइन ने हमला किया था, तो OTC ने जिमी के साथ मिलकर उन्हें बचाया था। कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि कोडी रोड्स, ब्लडलाइन के संभावित WarGames मैच का हिस्सा बन सकते हैं। कोडी रोड्स के पास गुंथर के अलावा केविन ओवेंस के रूप में पहले से ही विरोधी मौजूद हैं। इसी कारण उन्हें ब्लडलाइन के फैमिली बिजनेस में दखल नहीं देना चाहिए। नए ब्लडलाइन में चार स्टार हैं और तीन ही मैच का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में चौथा स्टार मुकाबले में दखल दे सकता है और इस स्थिति में अगर उन्हें संभालने के लिए कोडी रोड्स आते हैं, तो यह बड़ी गलती होगी। उन्हें इस कहानी से दूर ही रहना चाहिए। 1- असली ब्लडलाइन की हार की स्थिति में WWE दिग्गज रोमन रेंस या जे उसो का पिन होना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो तीनों ही बड़े स्टार्स हैं। रोमन रेंस मौजूदा समय में कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण नाम हैं। दूसरी ओर जे उसो ने पिछले एक साल में कई टॉप स्टार्स को हराकर अपना कद बढ़ाया है। इसी कारण इन दोनों की बुकिंग पर WWE को पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए। मैच में उन्हें लेकर गलती फैंस को निराश कर सकती है। फैंस रोमन और उसोज़ को जीतते हुए देखना चाहते हैं। इन सभी चीजों के बावजूद अगर सोलो सिकोआ का ग्रुप किसी तरह से जीतने की स्थिति में आता है, तो वहां रोमन रेंस या जे उसो को पिन होने के लिए बुक नहीं करना चाहिए। यह बड़ी गलती होगी। रोमन रेंस के पिन होने से उनका कद कम हो जाएगा और जे उसो के लिए भी यह निराशाजनक चीज होगी। जिमी उसो पिन लेने के लिए सही स्टार होंगे क्योंकि उन्हें इससे उतना फर्क नहीं पड़ेगा।