Mistakes Shouldn't Happen Crown Jewel Build Up: WWE में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। यही नहीं, Crown Jewel 2024 के लिए दो चैंपियन vs चैंपियन मुकाबलों का भी ऐलान कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई बड़े स्टार्स इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। कंपनी को सऊदी अरब में होने वाले इस शो को परफेक्ट बनाने के लिए इसके बिल्ड-अप के दौरान साधारण चीज़ें बुक करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Crown Jewel 2024 के बिल्ड-अप के दौरान नहीं करनी चाहिए।3- सैथ रॉलिंस को WWE Crown Jewel 2024 के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं बनाना View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी करके अपने दुश्मन ब्रॉन्सन रीड पर अटैक कर दिया था। वहीं, सैथ ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में रीड को मैच की चुनौती भी दे दी। रॉलिंस vs ब्रॉन्सन के इस संभावित मुकाबले के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है इसलिए इसे Crown Jewel में कराना बेहतरीन साबित हो सकता है।देखा जाए तो द आर्किटेक्ट ने Money in the Bank 2024 के बाद से ही किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं लड़ा है। यही कारण है कि उन्हें Crown Jewel के मैच कार्ड का जरूर हिस्सा बनाना चाहिए। बता दें, सैथ रॉलिंस पिछले साल Crown Jewel का हिस्सा थे और उन्होंने इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की थी।2- WWE Crown Jewel 2024 में कोडी रोड्स के गुंथर के खिलाफ होने वाले मैच पर उतना ध्यान नहीं देना View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए गुंथर के खिलाफ मैच लड़ना है। यही कारण है कि कोडी ने Raw के आखिरी एपिसोड में रिंग जनरल के मैच के बाद आकर उन्हें कंफ्रंट किया था। Bad Blood में रोड्स को अपने साथी केविन ओवेंस से धोखा मिला था और ऐसा लग रहा है कि SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच राइवलरी देखने को मिलने वाली है।वहीं, गुंथर मौजूदा समय में Raw का हिस्सा बने हुए हैं। संभव है कि कंपनी कोडी रोड्स की केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी शुरू होने की वजह से उनके गुंथर के खिलाफ मैच के बिल्ड-अप पर कम ध्यान दे सकती है। हालांकि, गुंथर vs कोडी किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है और मुकाबले में Crown Jewel चैंपियनशिप भी दांव पर होने वाली है। इस वजह से कंपनी को अमेरिकन नाईटमेयर vs रिंग जनरल मैच को ही लाइमलाइट देनी चाहिए।1- WWE Crown Jewel 2024 में भी रोमन रेंस का टैग टीम मैच बुक कर देना View this post on Instagram Instagram PostBad Blood में रोमन रेंस के भाई जिमी उसो की वापसी देखने को मिली थी। वहीं, इस इवेंट का अंत होने से पहले द रॉक ने भी WWE में अपना रिटर्न कर लिया था। रॉक ने वापसी के बाद रोमन और जिमी के साथ दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए थे।संभव है कि कंपनी Crown Jewel में रोमन की जिमी के साथ टीम बनाकर उन्हें टैग टीम मैच में द रॉक और सोलो सिकोआ/जेकब फाटू का सामना करने के लिए बुक कर सकती है। हालांकि, रेंस टॉप सिंगल्स स्टार हैं और उन्होंने Bad Blood में ही टैग टीम मैच लड़ा था। यही कारण है कि कंपनी को Crown Jewel में उनका सिंगल्स मुकाबला ही बुक करना चाहिए।