Mistakes During Survivor Series Build Up: WWE 30 नवंबर (भारत में 1 दिसंबर) को Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि इस साल भी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का WarGames एडिशन देखने को मिलने वाला है। अफवाहों की माने तो इस साल रोमन (Roman Reigns) के ब्लडलाइन और सोलो सिकोआ के ग्रुप के बीच WarGames मैच हो सकता है। देखा जाए तो Survivor Series WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होता है इसलिए इस शो के बिल्ड-अप को सावधानी से बुक करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Survivor Series 2024 के बिल्ड-अप के दौरान नहीं होनी चाहिए।3- सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड रीमैच WWE Raw में ही करा देना View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने Crown Jewel 2024 में ब्रॉन्सन रीड को हराया था। वहीं, Raw के आखिरी एपिसोड में हुए फैटल 4 वे मैच के दौरान सैथ पर ब्रॉन्सन ने खतरनाक हमला कर दिया था। इस चीज के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी जारी रखी गई है। रॉलिंस vs रीड मैच के Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान Raw में होने की संभावना बनी हुई है।हालांकि, ऐसा करना बड़ी गलती होगी। यह WWE में मौजूदा समय में जारी सबसे खतरनाक राइवलरी में से एक है। अगर कंपनी सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड के संभावित रीमैच में कोई शर्त जोड़कर इसे Survivor Series के मैच कार्ड का हिस्सा बनाती है तो यह इस इवेंट के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक साबित हो सकता है।2- WWE में डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर के राइवलरी में डॉमिनिक मिस्टीरियो को शामिल करना View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट इस हफ्ते Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो को पिन करके फैटल 4 वे मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस जीत की वजह से डेमियन WWE में गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नए चैलेंजर बन चुके हैं। संभावना ज्यादा है कि कंपनी प्रीस्ट vs रिंग जनरल के टाइटल मैच को Survivor Series के लिए बुक कर सकती है।डॉमिनिक मिस्टीरियो भी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच चाहते हैं। यही कारण है कि वो डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर के राइवलरी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इससे इस फिउड पर असर पड़ सकता है। यही नहीं, डेमियन vs रिंग जनरल मैच के एक बार फिर बाहरी दखल के जरिए अंत होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। बता दें, SummerSlam में प्रीस्ट को फिन बैलर के दखल के कारण गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल गंवाना पड़ा था।1- WWE Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान असली ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच मनमुटाव खत्म नहीं हो पाना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और द उसोज़ Crown Jewel में सोलो सिकोआ के ग्रुप से हार गए थे। अब जे उसो, रोमन के असली ब्लडलाइन में सैमी ज़ेन को एक बार फिर शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। संभव है कि मेन इवेंट जे को अपने साथ बनाए रखने के लिए रेंस इस चीज़ के लिए हामी भर सकते हैं लेकिन उनका सैमी के साथ मनमुटाव जारी रह सकता है।जिमी उसो भी Raw के आखिरी एपिसोड में ज़ेन पर भरोसा करने को तैयार नहीं थे। इस तरह असली ब्लडलाइन का रीयूनियन होना सही नहीं रहेगा। देखा जाए तो असली ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच मनमुटाव जारी रहता है तो उन्हें Survivor Series में सोलो सिकोआ के ग्रुप के खिलाफ होने वाले संभावित WarGames मैच में भी हार मिल सकती है।